कुएं में कूदकर विवाहिता ने की खुदकुशी

Married woman commits suicide by jumping into a well
कुएं में कूदकर विवाहिता ने की खुदकुशी
कुएं में कूदकर विवाहिता ने की खुदकुशी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कामठी के नया पुलिस थाना अंतर्गत सम्राट नगर निवासी करिश्मा जयकुमार बिहारी (26) ने बुधवार तड़के परिसर के ही सार्वजनिक कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। करिश्मा का विवाह वर्धा के मसाला निवासी जयकुमार बिहारी से हुआ था। पिछले तीन महीने से वह अपने मायके सम्राट नगर में ही रहती थी। करिश्मा के पिता ने बताया कि ससुराल से आने के बाद वह मानसिक रूप से परेशान रहने लगी थी। महेश सुरेश प्रजापति की शिकायत पर आकस्मिक मृत्यु के तहत मामला दर्ज किया गया।
 

Created On :   9 April 2020 2:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story