- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बड़ा बाजार में मिष्ठान भंडार में...
बड़ा बाजार में मिष्ठान भंडार में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना शहर के सबसे व्यस्तम क्षेत्र बड़ा बाजार में आज उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब बड़ा बाजार स्थित जैन मंदिर के समीप संचालित मिठाई की दुकान बल्देव मिष्ठान भंडार में आग लग गई। आगजनी की घटना से दुकान में रखी मिठाईयों के साथ बड़ा फ्रीजर, टेलीविजन, शोकेस, फर्नीचर के अलावा जरूरी कागजात जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गये। आगजनी की घटना से दुकान संचालक को लाखों रूपये का नुकसान हो जाना बताया जा रहा है। आगजनी की घटना को लेकर जानकारी सामने आई है। उसके मुताबिक दुकान संचालक धर्र्मदास गुप्ता अपनी पत्नी श्रीमती संध्या गुूप्ता के साथ मिठाई बनाने के कार्य में लगे हुये थे तभी बिजली के शार्ट सर्किट से गैस सिलेन्डर की भट्टी में लगी आग तेजी के साथ भडक़ उठी। आग भडक़ते देख अपनी जान बचाकर दुकान संचालक और उनकी पत्नी चिल्लाते हुये दुकान से बाहर निकले इस दौरान आग ने पूरी दुकान के क्षेत्र को घेर लिया। शोकेस सहित दुकान में रखे सामान के जलने से आग की लपटें दुकान के बाहर पहँुचने लगी। इसके साथ ही साथ दुकान में रखे फ्रीजर आग की चपेट में आ गया और कुछ समय बाद ही फ्रीजर के कम्पे्रशर के फूटने से जोरदार विस्फोट हुआ तो लोग इस आशंका से दहल उठे कि कही गैस सिलेन्डर तो नही फूट गया है। फ्रीजर कम्पे्रशर के फूटने से आग की चिंगारी दूर ऊचाई तक पहँुचती नजर आई। दुकान में आग भडक़ने के बाद पूरी दुकान में लगी बिजली की लाइन तथा आस-पास की दुकानों में मीटर कनेक्शन की वायरिंग भी आग से जलते हुये टूटने लगी। दुकान में आग लगने की जानकारी मिलते ही लगभग पन्द्रह मिनट के अंतराल में बाजार क्षेत्र की पूरी लाइन विद्युत विभाग के द्वारा बंद कर दी गई।
फायर बिग्रेड को पहँुचने में हु़आ विलम्ब
आगजनी की घटनाआं पर त्वरित कार्यवाही को लेकर अत्यावश्यक दमकल वाहन की व्यवस्था को लेकर एक बार सवाल उस समय खड़ा हो गया। जब शहर के अतिव्यस्तम क्षेत्र बड़ा बाजार में मिठाई की दुकान में आग लगने के बाद फायर बिग्रेड की टीम के लिये लगभग एक घन्टे तक का इंतजार करना पड़ा। पन्ना कोतवाली क्षेत्र से लगभग ६०० मीटर की दूरी एवं नगर पालिका से ३०० मीटर दूरी स्थित मिठाई की दुकान तक पहँुचने के लिये फायर बिग्रेड की टीम को पौनघन्टे में पहँुच पाई। जिसको लेकर व्यापारियों की नाराजगी भी सुनने को मिली। करीब एक घन्टे के अंतराल में पहँुची फायर बिग्रेड की टीम द्वारा दुकान में लग आग को बुझाया गया। बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर दुकान संचालक के परिवार की दो मोटर साइकिलें दुकान के सामने रखी थी जिन आग पहँुचने से एक मोटर साइकिल आंशिक रूप से तथा दूसरी मोटर साइकिल पूरी तरह से जल गई।
घटना की सूचना पर एसडीम मौके पर पहँुचे
बड़ा बाजार स्थित मिठाई की दुकान में आग लगने की जानकारी प्राप्त होने पर कुछ ही समय बाद एसडीएम पन्ना सत्यनारायण दर्राे तथा पुलिस मौके पर पहँुच गये। पुलिस द्वारा ट्रैफिक लगाकर व्यस्तम क्षेत्र में स्थित घटना स्थल के आसपास आवाजाही को नियंत्रित किया गया। एसडीएम द्वारा मौके पर मौजूद रहते हुये आग बुझाये जाने तथा सुरक्षा के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान सूचना मिलने पहँुचे डायल १०० के स्टाफ प्रधान आरक्षक मूबीन अहमद एवं पायलट जीतेन्द्र रैकवार भी मौके पर मोैजूद रहे।
भारी मात्रा में बिजली के तार जले, शाम तक बंद रही बिजली
मिठाई की दुकान में आग लग जाने के बाद आग की लपटों से विद्युत खंभे में लगी डीपी सहित कई दुकानों में बिजली कनेक्शन के तार बुरी तरह से जल गये। दुकानदार तथा बगल की दुकान का मीटर भी बुरी तरह से जल गया आगजनी की घटना से बिजली की लाइन को भारी नुकसान हुआ। दुकान में लगी आग बुझ जाने के बाद विद्युत व्यवस्था को बहाल करने के लिये विद्युत विभाग की टीम द्वारा काम शुरू किया गया जो देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान भीषण गर्मी में बिजली बंद होने की वजह से दुकानदार काफी हलाकान रहे।
Created On :   20 May 2022 4:02 PM IST