अमरावती के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, घंटों मशक्कत बाद पाया काबू

Massive fire in chemical factory of Amravati, controlled after hours of effort
अमरावती के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, घंटों मशक्कत बाद पाया काबू
आग अमरावती के केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, घंटों मशक्कत बाद पाया काबू

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  शनिवार तड़के  पुराने बायपास के पास एमआईडी में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई।  आग बुझाने के लिए सुबह नौ बजे तक दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी थी।  आग की लपटें इतनी तेज थी कि धुंआ 2 किमी दूर से ही दिखाई दे रहा था। अमरावती, बडनेरा, चंदूर रेलवे, नंदगांव खंडेश्वर, तिवसा और धामनगांव से फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी।   दमकल विभाग इस बात का ऑडिट कर रहा है कि आग में कितने लाख का नुकसान हुआ है।

Created On :   28 Aug 2021 9:37 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story