सजने लगे माता रानी के दरबार, अनाज बाजार साकार होगी परमेश्वरी अम्मा की प्रतिकृति

Mata Ranis court began to be decorated
सजने लगे माता रानी के दरबार, अनाज बाजार साकार होगी परमेश्वरी अम्मा की प्रतिकृति
नागपुर सजने लगे माता रानी के दरबार, अनाज बाजार साकार होगी परमेश्वरी अम्मा की प्रतिकृति

डिजिटल डेस्क, नागपुर। श्री सार्वजनिक दुर्गा उत्सव मंडल की ओर से इतवारी अनाज बाजार में मां दुर्गा परमेश्वरी अम्मा (मंगलुरु कर्नाटक) की प्रतिकृति में साक्षात्कार दर्शन देने आ रही है। मंडल प्रमुख महेंद्र भाई पटेल, माणिक हेडाऊ, सुरेंद्र धुमाल, बिज्जू विजय पांडे, मदन गुप्ता,  राज्य महिला आयोग की सदस्या आभा बिज्जू पांडे, मंडल संचालक नंदू येनूरकर, सुभाष हेडाऊ दिलीप कठाले, राकेश सावरकर, विष्णु सोमयानी,बंटी हरविंदर सिंग मुल्ला प्रयासरत है। शीतल धुमाल, कोमल धुमाल, नेमिचंद जैन आदि ने उपस्थिति की अपील की है।

Created On :   25 Sept 2022 4:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story