पशुओं को भोजन देने वालों को मथुरा के दर्शन

Mathura visits to those who provide food to animals
 पशुओं को भोजन देने वालों को मथुरा के दर्शन
 पशुओं को भोजन देने वालों को मथुरा के दर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। इन दिनों लॉकडाउन के कारण केवल इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों के भी बुरे दिन आ गये हैं। पर्यटन स्थल हो या सामान्य सड़कें, हर जगह इंसानों की मौजूदगी नहीं रहने से जानवरों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है। ऐसे में राष्ट्रीय गोरक्षा सेना की ओर से सेल्फी एट टाइम नामक अनोखा उपक्रम शुरू किया गया है। जिसके तहत पूरे भारतभर में कोई भी व्यक्ति जानवरों को खाना खिलाते हुए वॉट्सअप नंबर पर फोटो भेज सकता है। तीन विजेताओं को मथुरा से लेकर अन्य धार्मिक स्थलों का दर्शन व वहां रहने खाने की सुविधा मुफ्त में दी जाएगी।

इन दिनों दुनियाभर में कोरोना का हाहाकार मचा है। भारत में भी 22 मार्च से लॉकडाउन  है। ऐसे में नाममात्र लोग ही सड़कों पर आ रहे हैं। पर्यटन स्थल बंद पड़े हैं।  दुकानें व हॉटेल्स  भी खोलने की अनुमति नहीं है। ऐसे में इन्हीं के भरोसे पलनेवाले श्वान, बंदर से लेकर पक्षियों पर भूखे मरने की नौबत आ गई है। कुछ पशुप्रेमी इसके लिए सामने आते हुए अपनी ओर प्रति दिन कुछ जानवरों के लिए खाने का प्रबंध कर रहे हैं। लेकिन संख्या ज्यादा होने से हर किसी को खाना मिलना संभव नहीं हो रहा है। ऐसे में हर किसी से सामने आकर जानवरों को खाना खिलाने की अपील की गई है। जिसके लिए राष्ट्रीय गौरक्षा सेना ने एक अभियान चलाया है, जिसमें लॉकडाउन के दौरान गाय, बंदर, श्वान, पक्षी आदि को खाना खिलाते हुए सेल्फी लेकर 9999645170 इस वॉट्सअप नंबर पर भेजने के लिए कहा है। प्रतिदिन ऐसा करनेवालों में से आखिर में 3 व्यक्तियों का चयन कर विजेता की तौर पर चुना जाएगा। 3 व्यक्तियों को परिवार सहित वृंदावन प्रभुजी बांकेबिहारीजी मंदिर,निधि वन, राधा रमण मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर,श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा के दर्शन करवाने,आने -जाने,रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था लॉकडाऊन खुलने के बाद  गौरक्षा सेना द्वारा की जायेगी । ऐसी जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष आशु मोंगिया ने की है।

Created On :   22 April 2020 4:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story