पन्ना नगर पालिका के वार्ड क्रमांक १७ में सबसे ज्यादा १६ नामांकन

Maximum 16 nominations in ward number 17 of Panna Municipality
पन्ना नगर पालिका के वार्ड क्रमांक १७ में सबसे ज्यादा १६ नामांकन
पन्ना पन्ना नगर पालिका के वार्ड क्रमांक १७ में सबसे ज्यादा १६ नामांकन

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। शनिवार १८ जून को नगरीय निकायों के वार्ड पार्षद पदों के लिए नाम निर्देशन की कार्यवाही सम्पन्न हो गई। कल दिनांक २० जून २०२२ को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा जांच का कार्य सुबह साढे १० बजे से किया जायेगा। नगरीय निकायों के नामांकन पत्रों की समीक्षा संबधित निकायों के लिए रिटर्निंग ऑफिसरों द्वारा नामांकन केन्द्रों में की जायेगी। पन्ना नगर पालिका परिषद के नाम निर्देशन पत्रों क समीक्षा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में रिटर्निंग ऑफिसर संजय कुमार मिश्र द्वारा की जायेगी। जिला मुख्यालय स्थित एक मात्र नगर पालिका के २८ वार्डों में अभ्यार्थियों द्वारा कुल १९५ नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। नगर पालिका पन्ना में सबसे ज्यादा नामांकन वार्ड क्रमांक १७ में कुल १६ नामांकन दाखिल हुए हैं वहीं सबसे कम नामांकन वार्ड क्रमांक १६ में मात्र ०३ नामांकन दाखिल हुए हैं। वार्डवार दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जानकारी अनुसार वार्ड क्रमांक ०१ में ०८,
वार्ड क्रमांक ०२ में ०६, वार्ड क्रमांक ०३ में ०८, वार्ड क्रमांक ०४ में ०७, वार्ड क्रमांक ०५ में ०९, वार्ड क्रमांक ०६ में ०८, वार्ड क्रमांक ०७ में ०८, वार्ड क्रमांक ०८ में ०८, वार्ड क्रमांक ०९ में ०७, वार्ड क्रमांक १० में ०४, वार्ड क्रमांक ११ में १३, वार्ड क्रमांक १२ में ०६, वार्ड क्रमांक १३ में ०६, वार्ड क्रमांक १४ मेंं १०, वार्ड क्रमांक १५ में ०४, वार्ड क्रमांक १६ में ०३, वार्ड क्रमांक १७ में १६, वार्ड क्रमांक १८ में ०७, वार्ड क्रमांक १९ में ०४, वार्ड क्रमांक २० में ०४, वार्ड क्रमांक २१ में ०७, वार्ड क्रमांक २२ में ०३, वार्ड क्रमांक २३ में ०७, वार्ड क्रमांक २४ में ०४, वार्ड क्रमांक २५ में ०५, वार्ड क्रमांक २६ में ०७, वार्ड क्रमांक २७ में ०९, वार्ड क्रमांक २८ में ०७ नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। 

Created On :   20 Jun 2022 3:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story