सावधान! जल्दबाजी में वैक्सीन के चक्कर में कहीं हो ना जाएं ठगी के शिकार

May be fraudulent in vaccination registration, Cyber ​​police advice to be careful
सावधान! जल्दबाजी में वैक्सीन के चक्कर में कहीं हो ना जाएं ठगी के शिकार
सावधान! जल्दबाजी में वैक्सीन के चक्कर में कहीं हो ना जाएं ठगी के शिकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संक्रमण की दूसरी लहर के चलते कोरोना का टीका लगाने में आनाकानी करने वाले भी अब जल्द से जल्द टीका लगवा लेना चाहते हैं। 18 से  44 साल के लोगों को रजिस्ट्रेशन के जरिए ही टीका लगाया जाएगा। इसलिए बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। लेकिन ठग भी इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सावधान किया है कि रजिस्ट्रेशन से पहले इस बात की पुष्टि कर लें कि इसके लिए इस्तेमाल की जा रही वेबसाइट और ऐप आधिकारिक है वरना बैंक खाता खाली हो जाएगा। साइबर सेल को शिकायतें मिल रहीं हैं कि कुछ लोग रजिस्ट्रेशन में मदद के नाम पर लोगों को फोन कर रहे हैं और उनसे आधारकार्ड और ओटीपी मांग रहे हैं।  लोगों से कहा जाता है कि वैक्सिनेशन सेंटर में कतार में खड़े रहने से बचने के लिए उन्हें ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। आधारकार्ड और दूसरी जानकारियां भरने के बाद ठग लोगों से उनके मोबाइल पर आया वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मांगते हैं और ओटीपी मिलते ही लोगों के खाते से पैसे निकल जाते हैं।

आईजीपी (साइबर) यशस्वी यादव ने बताया कि लोगों को रजिस्ट्रेशन में आ रही परेशानियों के बचाने के नाम पर ऑनलाइन लिंक भेजा जाता है। इसमें कई बार मॉलवेयर होता है जो आपके कंप्यूटर को हैक कर सकता है। इसके जरिए लोगों कंप्यूटर में मौजूद जानकारी और बैंक खाते से जुड़ी जानकारी ठगों तक पहुंच जाती है। यादव ने कहा कि थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करते समय लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए साथ ही अनजान लोगों के साथ आधारकार्ड, ओटीपी जैसी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। ठग खासतौर पर बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं जो तकनीक के मामले में ज्यादा माहिर नहीं होते। अधिकारियों ने सावाधान किया है कि गूगल सर्च कर ऐप खोजते समय खास सावधानी बरतें। साइबर सेल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए भी सूचना साझा कर लोगों को रजिस्ट्रेशन के नाम पर हो रही ठगी से सावधान किया है।  

Created On :   2 May 2021 12:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story