मार्निंग वॉक में आने वालों से शुल्क वसूलने पर मेयर भी नाराज

Mayor also annoyed to collect fees from visitors to Morning Walk
मार्निंग वॉक में आने वालों से शुल्क वसूलने पर मेयर भी नाराज
मार्निंग वॉक में आने वालों से शुल्क वसूलने पर मेयर भी नाराज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जापानी गार्डन, सेमिनेरी हिल्स में सुबह घूमने के लिए आने वाले नागरिकों से वनविभाग द्वारा शुल्क लिया जाता है। कल्पना कुडलिंगवार ने सुबह घूमने आने वालों से शुल्क नहीं लेने की मांग की। जिसे सभी उपस्थितों का प्रतिसाद मिला। महापौर संदीप जोशी ने कहा का जापानी गार्डन व सेमिनेरी हिल्स वनविभाग अंतर्गत आता है। शहर के महापौर के रूप में नागरिकों के साथ वनविभाग के संबंधित अधिकारियों से मिलकर शुल्क नहीं लेने की मांग की जाएगी। आगामी 10 दिन में शुल्क रद्द न करने पर नागरिकों के साथ मैं भी धरना-आंदोलन करुंगा।

वॉक एन्ड टॉक विथ मेयर उपक्रम अंतर्गत महापौर संदीप जोशी ने सेमिनरी हिल्स स्थित जापानी गार्डन में नागरिकों से संवाद साधा। इस अवसर पर नगरसेविका प्रगति पाटील, नगरसेविका शिल्पा धोटे, धरमपेठ जोन के सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, उद्यान अधीक्षक अमोल चौरपगार, भाजपा के  ज्येष्ठ नेता जयप्रकाश गुप्ता, लाफ्टर क्लब के किशोर ठुठेजा, पोस्टल सर्विस के विदर्भ संचालक पवनकुमार दालमिया, मितेश रांभिया आदि उपस्थित थे। ‘वॉक एन्ड टॉक विथ मेयर’ के दौरान नागरिकों ने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ ई-चालान करने की सलाह दी।
 
नागरिकों ने वृक्षारोपण करते समय प्रत्येक व्यक्ति द्वारा लगाए गए पौधे को खुद का नाम देना, होर्डिंग एजेंसी द्वारा नफा के लिए पेड़ों को काटो पर रोक, कचरे का योग्य व्यवस्थापन और नागरिकों को अच्छी आदते लगाने के लिए ई-चाला करने की सूचनाएं दी। स्थानीय निवासी एड. ललित मजेठिया ने कचरे की समस्या रखी। देवेंद्र माने ने सर्विस लाइन और ड्रेनेज लाइन जोड़ने से बारिश में ड्रेन ब्लॉक होने की शिकायत की। कमलेश शर्मा ने कचरे की समस्या के लिए टोल-फ्री क्रमांक की मांग की।

श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि विज्ञापन एजेंसी द्वारा होर्डिंग के लिए पेड़ काटे जाते है अथवा बाधा निर्माण करने वाले पेड़ों की टहनियों पर केमिकल डालते है. पर्या‌वरण संरक्षण की दृष्टि से ऐसी विज्ञापन एजेंसी पर कठोर कार्रवाई की जाए। उमेश महतो ने कहा कि बारिश में रास्ते का पानी बहने के लिए रोड के बाजू में नालियां बनाई गई थी। लेकिन नालियों की तरफ नजरअंदाज करने से वे पूरी तरह बुझ गई है। यह नालियां साफ करने पर बारिश का पानी सड़कों पर नहीं जमेगा। इस दौरान अनेक नागरिकों ने अपनी महत्वपूर्ण सूचनाएं व सलाह दी।
 

Created On :   26 Nov 2019 3:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story