- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- ऊर्जा बचत को लेकर मेयर ने ली बैठक,...
ऊर्जा बचत को लेकर मेयर ने ली बैठक, कहा- अब होगा ‘थर्ड पार्टी आडिट’
डिजिटल डेस्क, नागपुर। ऊर्जा बचत के उद्देश्य से शहर की सभी स्ट्रीट लाइटें बदलकर उनकी जगह एलईडी लाइटें लगाई गई हैं। इनसे कितनी विद्युत बचत हो रही है या कितनी बचत की गई है, इसकी जांच करने के लिए ‘थर्ड पार्टी ऑ़डिट’ कराने के निर्देश महापौर संदीप जोशी ने दिए हैं। विद्युत विभाग से संबंधित प्रश्नों को लेकर महापौर कार्यालय के सभागृह में बैठक आयोजित की गई थी। इस अवसर पर महापौर बोल रहे थे।
किया जाएगा विस्तृत अध्ययन
बैठक में एलईडी विद्युत लाइट के माध्यम से होने वाली विद्युत बचत की जांच करने के लिए ‘थर्ड पार्टी ऑडिट’ करने सहित आसमान में लटक रहे टीवी केबल व अन्य तारों के बाबत विस्तृत अध्ययन की जरूरत पर जोर दिया गया। इसके लिए उपमहापौर मनीषा कोठे की अध्यक्षता में समिति गठित की गई है। समिति में अग्निशमन व विद्युत विशेष समिति सभापति एड. संजय बालपांडे, स्थापत्य समिति सभापति अभय गोटेकर, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी व कार्यकारी अभियंता ए. एस. मानकर का समावेश किया गया है। गठित समिति द्वारा केबल व अन्य तारों के संदर्भ में आवश्यक अध्ययन कर 5 दिसंबर तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश महापौर ने दिए हैं।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में महापौर संदीप जोशी सहित उपमहापौर मनीषा कोठे, स्थायी समिति सभापति प्रदीप पोहाणे, अग्निशमन व विद्युत विशेष समिति सभापति एड. संजय बालपांडे, स्थापत्य समिति सभापति अभय गोटेकर, कार्यकारी अभियंता (विद्युत) ए. एस. मानकर, उपअभियंता कल्पना मेश्राम, कनिष्ठ अभियंता दिलीप वंजारी, श्यामसुंदर ढगे, पी. के. रुद्रकार, आर. यू. राठोड, जी. एम. तारापुरे, पी. एन. कालबेंडे, आर. सी. भाजीपाले, पी. एन. खोब्रागडे, सुनील नवघेर आदि उपस्थित थे।
भूमिगत विद्युत केबल डालने का काम शुरू
महापौर ने कहा कि फिलहाल शहर में विविध स्थानों पर भूमिगत विद्युत केबल डालने का काम शुरू है। विविध स्थानों के 18 मार्ग पर एमएसईडीसीएल के विद्युत खंभे व विद्युत तार स्थानांतरित करना है। इस बाबत अग्निशमन व विद्युत विशेष समिति सभापति एड. संजय बालपांडे समीक्षा करेंगे। शहर में विविध प्रकार के काम शुरू हैं। नागरिकों की सुविधा के लिए शुरू किए गए कामों से किसी को परेशानी न हो, इसके लिए कोई काम प्रलंबित न रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। काम की गति बढ़ाकर तय सीमा अवधि में काम पूरा किया जाए। नागरिकों से मिलने वाली शिकायतों का तत्काल निराकरण कर जिम्मेदारी व गंभीरता से काम किया जाना चाहिए।
Created On :   26 Nov 2019 11:11 AM IST