क्राइम ब्रांच शातिर अपराधियों पर मकोका और एमपीडीए की कार्रवाई करने की तैयारी में

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
क्राइम ब्रांच शातिर अपराधियों पर मकोका और एमपीडीए की कार्रवाई करने की तैयारी में

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  उपराजधानी को अपराध मुक्त बनाने के लिए शहर पुलिस ने कमर कस ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द क्राइम ब्रांच कुछ और शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है। क्राइम ब्रांच ने शातिर अपराधियों की नई सूची तैयार कर रखी है, जिसके चलते खोजबीन कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। क्राइम ब्रांच कुछ शातिर अपराधियों पर मकोका और एमपीडीए की कार्रवाई करने वाली है। नागपुर शहर पुलिस अब तक 13 शातिर अपराधियों और उनकी गैंग पर मकोका की कार्रवाई कर चुकी है। इसमें संतोष आंबेकर, सुमित चिंतलवार, शेखू सहित अन्य अपराधी शामिल हैं। 

क्राइम ब्रांच के एक आला अधिकारी ने बताया कि इस साल के अंत तक कुछ और शातिर अपराधियों पर मकोका की कार्रवाई की जाने की संभावना है। उनका आपराधिक रिकार्ड खंगालना शुरू हो गया है। हालांकि उनके नामों की सूची को तैयार कर लिया गया है। नागपुर पुलिस आयुक्त डाॅ. भूषणकुमार उपाध्याय ने जब पदभार संभाला था तभी शहर के गुंडों को अपने शब्दों में चेतावनी दे दी थी िक सुधर जाओ नहीं तो शहर छोड़कर चले जाओ। जो बदमाश नहीं सुधरे उन पर पुलिस ने कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया।  

आंबेकर पर 32 प्रकरण दर्ज
संतोष आंबेकर के बारे में क्राइम ब्रांच का कहना है कि उस पर अब तक 32 प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। इसमें हत्या, हफ्ता वसूली, हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देने जैसे कई मामले शामिल हैं। संतोष आंबेकर के काले कारनामों की लंबी फेहरिस्त है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी का कहना है कि उसके काले कारनामे की कहानी जब वकीलों को भी पता चलेगी तब उससे लोग घृणा करने लगेंगे। संतोष आंबेकर की तरह शहर में कुछ आैर शातिर अपराधी हैं, जिन पर पुलिस जल्द ही शिकंजा कसने वाली है। संतरानगरी के नागरिकों के दिलों से बदमाशों का डर खत्म करने के लिए शहर की क्राइम ब्रांच ने एक नई सूची तैयार कर चुकी है। 

जल्द लगाएगी एमपीडीए
क्राइम ब्रांच कुछ बदमाशों पर जल्द ही एमपीडीए की कार्रवाई करेगी। हालांकि यह कार्रवाई शुरू है। 30 से अधिक अपराधियों के खिलाफ यह कार्रवाई की जा चुकी है। कुछ और अपराधी हैं, जो एमपीडीए की कार्रवाई के बाद सीधे जेल भेजे जाने वाले हैं। इन अपराधियों का अापराधिक रिकार्ड जुटाना शुरू है। यह कार्रवाई पूरी होते ही उनकी धरपकड़ शुरू की जाएगी। 

Created On :   12 Dec 2019 1:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story