मकोका का फरार आरोपी लगा पुलिस के हाथ, हत्याकांड में थी तलाश

MCOCAs absconding accused arrested, wanted in the murder case
मकोका का फरार आरोपी लगा पुलिस के हाथ, हत्याकांड में थी तलाश
मकोका का फरार आरोपी लगा पुलिस के हाथ, हत्याकांड में थी तलाश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सदर क्षेत्र के मंगलवारी परिसर में एक युवक की हत्या प्रकरण और मकोका में फरार आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा। आरोपी का नाम अक्षय उमेश रामटेके (27) जाटतरोडी नंबर 2 इमामवाडा निवासी है। इस आरोपी पर इमामवाडा, सीताबर्डी, जरीपटका, धंतोली, सोनेगांव, गणेशपेठ, सदर में हत्या, शराब बिक्री, मकोका, जुआ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सहित 11 प्रकरण दर्ज है। इस आरोपी की सदर पुलिस को भी एक हत्या प्रकरण में करीब एक वर्ष से तलाश है।

आरोपी अक्षय और उसका करीबी साथी सूर्यकांत उर्फ सुलली फरार हो गए थे, अक्षय को शनिवार को पुलिस ने धरदबोचा, लेकिन सूर्यकांत अभी भी फरार है। पुलिस को उम्मीद है कि उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी को सदर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम को गुप्त सूचना मिली कि सदर क्षेत्र में हुई हत्याकांड और मकोका का फरार आरोपी अक्षय रामटेके महल दसरा रोड पर किशोर सिंगारे नामक व्यक्ति के घर में किराए से रहता है। यूनिट 4 ने शनिवार को इस आरोपी की घेराबंदी डालकर उसे किराए के कमरे से धरदबोचा। इस आरोपी को सदर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

आरोपी अक्षय रामटेके ने गत 23 जुलाई 2019 को सदर के मंगलवारी बाजार में  सुभाष मोहरले नामक युवक की हत्या में शामिल था। इस घटना को आरोपी अक्षय रामटेके ने अपने मित्र सूर्यकांत उर्फ सुल्ली प्रभाकर राजूरकर, खुशाल उर्फ टिंकू प्रभाकर राजूरकर, अक्षय उर्फ रजत कमलेश फुसाटे और अतुल अशोक घोष के साथ मिलकर अंजाम दिया था। सुभाष मोहरले की हत्या के बाद से आरोपी अक्षय रामटेके और सूर्यकांत उर्फ सुल्ली राजूरकर फरार थे। अक्षय तो पुलिस के हत्थे चढ गया है, अब सूर्यकांत की तलाश में पुलिस जुटी है।

सुभाष की हत्या प्रकरण में पुलिस ने आरोपी खुशाल उर्फ टिंकू प्रभाकर राजूरकर, अक्षय उर्फ रजत कमलेश फुसाटे और अतुल अशोक घोष को गिरफ्तार किया है। फिलहाल यह सभी सेंट्रल जेल में बंद हैं। बताया जाता है कि आरोपियों ने सुभाष की हत्या पैसे के लेनदेन को लेकर की थी। सदर के मंगलवारी बाजार परिसर में सुभाष मोहरले को मार डाला था। आरोपियों ने सुभाष को यही पर गिरवी रखी एक्टिवा के पैसे के लेनेदेन के बारे में बातचीत करने के लिए बुलाया और उसकी चाकू व बल्ली, तराजू के डंडे, लाठी से हत्या कर दी।

घटना के बाद सदर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया। तब से अक्षय और सूर्यकांत फरार हैं। सदर पुलिस ने इन आरोपियों पर हत्या प्रकरण दर्ज किया था। बाद में राजूरकर गिरोह पर मकोका की कार्रवाई की गई। तब से सूर्यकांत और अक्षय फरार थे। अक्षय बेहद शातिर है। यह मोबाइल का सिमकार्ड और किराए का मकान बदलने में बेहद माहिर है। कुछ समय पहले अक्षय ने प्रेम विवाह किया था। इसके फरार होने के बाद से इसकी पत्नी अपने मायके में रहती है। इस आरोपी की सदर पुलिस को करीब एक साल से तलाश थी। लॉकडाउन के चलते यह नागपुर में ही किराए का मकान बदल- बदल कर रहा था।

अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट 4 को इस आरोपी के महल इलाके में दसरा रोड पर किराए के मकान में छिपे होने की जानकारी मिलने पर उसे धरदबोचा। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यूनिट 4 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक मेश्राम, सहायक पुलिस निरीक्षक किरण चौगले, दिलीप चंदन, हवलदार चव्हाण, अजय रोडे, शुक्ला, धंदर व अन्य ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

 

Created On :   26 April 2020 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story