मीडिया को मिलेगी हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई की लाइव वेब लिंक

Media will get live web link of virtual hearing of High Court
मीडिया को मिलेगी हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई की लाइव वेब लिंक
मीडिया को मिलेगी हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई की लाइव वेब लिंक

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मप्र हाईकोर्ट ने मीडिया को हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई की लाइव वेब लिंक दिए जाने की माँग मंजूर कर ली है। जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस वीरेंदर सिंह की डिवीजन बैंच ने कहा है कि अदालतों तक पहुँचने के अधिकार के बारे में कोई दो राय नहीं है। हाईकोर्ट की ई-कमेटी ने अपनी वेबसाइट पर वर्चुअल मोड के माध्यम से होने वाली सुनवाई के लिए मीडिया को लाइव वेब लिंक देने का निर्णय लिया है। डिवीजन बैंच ने स्पष्ट किया है कि अदालती कार्रवाई की रिपोर्टिंग सटीक और जिम्मेदार बनी रहनी चाहिए। यह याचिका विधि पत्रकार नुपूर थपरियाल, स्पर्श उपाध्याय, अरिबुद्दीन अहमद और राहुल दुबे की ओर से दायर की गई थी। याचिका में मप्र हाईकोर्ट के एमपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एण्ड ऑडियो विजुअल इलेक्ट्रॉनिक रूल्स 2020 को चुनौती दी गई थी। याचिका में कहा गया कि ये रूल्स थर्ड पार्टी को हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई तक पहुँचने से रोकते हैं। अधिवक्ता निधेश गुप्ता और मनु माहेश्वरी ने तर्क दिया कि पत्रकारों को भी हाईकोर्ट की वर्चुअल सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग दी जानी चाहिए।
 

Created On :   18 Jun 2021 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story