मेडिकल : 10 दिन में कोरोना के 930 तो अन्य बीमारियों के 3049 मरीज आए

Medical: 930 patients of Corona and 3049 patients of other diseases came in hospital
मेडिकल : 10 दिन में कोरोना के 930 तो अन्य बीमारियों के 3049 मरीज आए
मेडिकल : 10 दिन में कोरोना के 930 तो अन्य बीमारियों के 3049 मरीज आए

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना मरीजों के आंकड़ों में कमी से आम लोगों के साथ ही उपराजधानी के बड़े अस्पतालों ने भी राहत की सांस ली है। पिछले 10 दिनों की बात करें तो मेडिकल अस्पताल में कोविड-19 के 930 मरीज भर्ती हुए हैं। दूसरी ओर, मेडिकल आने वालों में सामान्य रोगियों की संख्या बढ़ने लगी है। इसमें सर्जरी, स्त्रीरोग, मनोरोग चिकित्सा, हड्डी रोग, कैजुअल्टी और ओपीडी के मरीज शामिल हैं। 1-10 अक्टूबर के बीच 3049 ऐसे ही मरीज मेडिकल पहुंचे। मेडिकल में आने वाले अधिकतर मरीज सर्दी-खांसी की चपेट में हैं। फिर भी जरूरी होने पर कोरोना जांच कराई जा रही है।

Created On :   11 Nov 2020 5:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story