मेडिकल प्रकरण, कोरोना कैदी जावेद से पूछताछ सीसीटीव्ही कैमरों को खँगाल रही पुलिस

Medical case, police interrogate Corona prisoner Javed.
मेडिकल प्रकरण, कोरोना कैदी जावेद से पूछताछ सीसीटीव्ही कैमरों को खँगाल रही पुलिस
मेडिकल प्रकरण, कोरोना कैदी जावेद से पूछताछ सीसीटीव्ही कैमरों को खँगाल रही पुलिस

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । इंदौर में चिकित्सा दल पर पत्थरबाजी के आरोप में जबलपुर लाए गये कैदी जावेद खान के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने व मेडिकल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड  से फरार होने के मामले की जाँच में पुलिस सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खँगाल रही है। कैदी के भागने के दो तीन दिन पूर्व की गतिविधियाँ देखी जा रही हैं जिससे यह ज्ञात हो सकेगा कि जावेद को भगाने में गार्ड के अलावा किस-किस की भूमिका थी। 
ज्ञात हो कि इंदौर से जबलपुर लाये गये कैदी जावेद को पहले विक्टोरिया में रखा गया था और 11 अप्रैल को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे मेडिकल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। रविवार को इस वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों को सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था लेकिन जावेद को वहीं रखा गया था और वह भाग गया था। अस्पताल के कैदी के फरार होने के मामले की जाँच के दौरान जो प्रारंभिक जानकारी लगी थी, उसमें उसे भगाने के लिए पैसों की डिमांड किए जाने का पता चला था, साथ ही उसके भागने में अस्पताल के तीन कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया था। इस मामले की जाँच में जुटे अधिकारी अब इन कर्मचारियों से पूरा सच उजागर कराने के िलए जाँच से जुड़े हर पहलू पर पूछताछ कर रहे हैं। वहीं इस मामले में कोरोना के मरीज सुशील राठौर से भी जल्द पूछताछ की जाएगी।
 

Created On :   23 April 2020 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story