झिंझरी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, जमीन चिन्हित - कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण, शासन को आवश्यक जानकारी भेजने निर्देश

Medical college will open in Jhinjhi, land marked - Collector inspected the site
झिंझरी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, जमीन चिन्हित - कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण, शासन को आवश्यक जानकारी भेजने निर्देश
झिंझरी में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, जमीन चिन्हित - कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण, शासन को आवश्यक जानकारी भेजने निर्देश

डिजिटल डेस्क कटनी । कटनी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सांसद एवं प्रदेश भाजपाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की पहल को अमली जामा पहचाने शासन ने पहल शुरू कर दी है। प्रदेश शासन ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सैद्धांतिक सहमति के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी एक्शन मोड में आ गए। सोमवार को  कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने राजस्व और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ झिंझरी कला में पॉलीटेक्निक और जेल के पीछे स्थित शासकीय भूमि का निरीक्षण कर कटनी जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज स्थापना हेतु स्थल का चिन्हांकन किया। इस मौके पर एसडीएम बलबीर रमन, तहसीलदार मुनौव्वर खान, संदीप श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.बी. सिंह, सिविल सर्जन डॉ. यशवंत वर्मा भी उपस्थित थे।
नर्सिंग कॉलेज के पास चयन
कलेक्टर श्री सिंह ने प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिये झिंझरी ग्राम पंचायत कछगवां के पटवारी हल्का नंबर 35/46 में आवश्यक 25 एकड़ शासकीय भूमि का निरीक्षण कर आवंटन हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये। मेडिकल कॉलेज के लिये जेल और शासकीय पॉलीटेक्निक भवन के पीछे रिक्त भूखण्ड में नर्सिंग कॉलेज के लिये आवंटित भू.खण्ड के पास का स्थल चिन्हांकित किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये आवश्यक जानकारियां एवं प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश चिकित्सा अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने बताया कि शासन स्तर से कटनी में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिये सैद्धांतिक सहमति प्राप्त हुई है। उन्होने स्थापना के संबंध में शासन स्तर से चाही गई जानकारी शीघ्र भेजने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये हैं। गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज का यह मामला पिछले कई वर्षों से लंबित रहा। मेडिकल कॉलेज को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांग शासन तक पहुंचाई थी। सबसे अधिक निराशा यहां के लोगों को तब लगी, जब आसपास के कुछ जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति मिल गई थी। अब फिर से प्रक्रिया शुरु हो जाने पर लोगों को आशा है कि मेडिकल कॉलेज की साौगात कटनी वासियों को मिलेगी।

Created On :   6 Oct 2020 3:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story