दवाएं भरपूर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

Medicines are full, efforts are needed for oxygen flow meter
दवाएं भरपूर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर के लिए करनी पड़ रही मशक्कत
दवाएं भरपूर, ऑक्सीजन फ्लो मीटर के लिए करनी पड़ रही मशक्कत

कोविड केयर सेंटर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के संचालन में मुश्किल, आज सौ ऑक्सीजन फ्लो मीटर आने की संभावना
डिजिटल डेस्क अनूपपुर
। जिले में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के साथ ही मरीजों में ऑक्सीजन लेवल के गिरते स्तर की वजह से मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा जा रहा है। जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर की पर्याप्त व्यवस्था कर ली है। वही 450 सिलेंडरों में ऑक्सीजन की आपूर्ति भी नियमित रूप से हो रही है। कोरोना के उपचार के लिए दी जाने वाली दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, किंतु स्वास्थ्य महकमे के सामने ऑक्सीजन फ्लोमीटर की कमी एक बड़ी समस्या बन रही है। वर्तमान में ट्रामा सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर में 133 मरीज उपचार के लिए भर्ती है। ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कमी को पूरा करने के लिए आसपास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो से जुगाड़ किया गया। अब इंदौर से ऑक्सीजन फ्लो मीटर मगाए जाने की बात कही जा रही है, जिसके आज पहुंचने की संभावना है।
सोमवार को सात लौटाए
ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कमी के कारण कोविड केयर सेंटर सोमवार को साथ मरीजों को वापस ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। इसकी वजह मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम होना एवं केयर सेंटर में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की उपलब्धता का नहीं होना था। मरीजों के वापस होने की जानकारी मिलते ही सीएमएचओ डॉ. एससी राय के द्वारा जिले के दूसरे अस्पतालों से ऑक्सीजन फ्लो मीटर बुलवाए गए।
पूर्व विधायक ने दिए 20 हजार
जिले में ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कमी को देखते हुए आम जनमानस द्वारा आपस में राशि एकत्रित की जा रही है। कोतमा विधानसभा से पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल ने इसके लिए 4 मई को 20 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया। कोतमा में नागरिकों के द्वारा 20 ऑक्सीजन फ्लो मीटर खरीदी के लिए राशि एकत्रित की जा रही है।
गद्दा लेकर पहुंचा मरीज
जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए 61 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से सभी को ऑक्सीजन लग रहा है। वही कोविड केयर सेंटर मेंं 72 मरीज उपचार के लिए भर्ती हैं,ब जिनमें से 30 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। ट्रामा सेंटर में क्षमता से अधिक मरीज भर्ती हैं, जिनके लिए अब गद्दे भी कम पड़ गए हैं। सोमवार को उपचार के लिए आए मरीज को जब स्थान और गद्दे की कमी के संबंध में बताया गया तो वह अपने साथ गद्दा लेकर ही पहुंच गया।
यहां नहीं बदली व्यवस्था
जिला चिकित्सालय परिसर में संचालित फ्लू ओपीडी में ही साधारण मरीजों के साथ ही कोरोना की जांच के लिए आने वाले मरीजों का पंजीयन एक टेबल पर ही किया जा रहा है। एक ही कतार में साधारण मरीज एवं कोरोना के संदिग्ध मरीज खड़े हो रहे हैं जिसकी वजह से भी भीड़ बढऩे के कारण संक्रमण के बढऩे का खतरा उत्पन्न हो रहा है।
इनका कहना है
ऑक्सीजन फ्लो मीटर की कमी के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है, 100 ऑक्सीजन फ्लो मीटर के इंदौर से आज पहुंचने की संभावना है।                  
डॉ. एससी राय, सीएमएचओ अनूपपुर

Created On :   5 May 2021 6:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story