परिवार की एकता का आधार मेडीटेशन: बहिनजी

Meditation is the basis of family unity: Sister
परिवार की एकता का आधार मेडीटेशन: बहिनजी
पन्ना परिवार की एकता का आधार मेडीटेशन: बहिनजी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर ब्रह्माकुमारी बहिन जी ने सभी को परिवार का महत्व बताते हुए कहा कि, परिवार समाज की इकाई  है। हम सबसे मिलकर परिवार बना है, परिवार से मिलकर समाज, देश और विश्व, का अहमियत बताने के मकसद से परिवार दिवस मनाया जाता है। समाज की परिकल्पना परिवार के बिना अधूरी है। ऐसे में परिवार ही है जो लोगों को एक-दूसरे से जोड़े रखने में अहम भूमिका निभाता है। परिवार हमारे रिश्तों को न सिर्फ  मजबूती देता है बल्कि हर गम और खुशी के मौके पर हमारे साथ खड़ा भी होता है। परिवार एक ऐसा आधार स्तम्भ है। जो मानव को मानव बनाता है, जो इंसानियत सिखाता है लेकिन आज लोग परिवार में छोटी-छोटी बातों को लेकर परिवार से टूट जाते या अलग हो जाते हैं, खास आज की युवा पीढ़ी। परन्तु जब उनके साथ कोई घटना या विपरीत परिस्थितियां आतीं हैं तो उनका परिवार ही उनके साथ खड़ा होता है। आज परिवार से दूर या पारिवारिक प्रेम के अभाव में युवा स्वयं को सोशल मीडिया में डुबो लेता है एवं व्यसनों के अधीन हो जाता है। वर्तमान शिक्षा प्रणाली बच्चों को बौद्धिक विकास, डिग्री, पद, पोजीशन तो दे सकती है लेकिन व्यक्ति जीवन मूल्यों, पारिवारिेक मूल्यों एवं श्रेष्ठ संस्कारों को परिवार से ही अर्जित करता है जिसके कारण ही वह दिव्य गुणों, आत्मबल और मनोबल से भरपूर हो जाता है। परिवार में रहकर उसकी मर्यादाओं में चलकर व्यक्ति अपने जीवन को सुखी, सुरक्षित एवं शक्तिशाली महसूस करता है। आध्यात्मिकता से जीवन में श्रेष्ठ गुणों का संचय होता है एवं आत्मबल बढ़ता है जिससे व्यक्ति आपसी टकराव और तनाव से बच जाता है। व्यक्ति के अन्दर दिव्य गुण और शक्तियों का विकास होता है, मनोबल बढ़ता है।  अत: आज अपने आपसे प्रतिज्ञा करें कि, परिवार में आपसी सम्बंध मधुर बनाने के लिए कोई भी बात को सहन करना पड़े तो करें। प्रतिज्ञा करें कि, परिवार टूटे नहीं, जुड़े रहें। इसके लिये रोज हमें अपने आपको मेडीटेशन के लिये कुछ समय निकालना होगा।  

Created On :   16 May 2022 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story