वन.राजस्व सीमा निर्धारण के लिए हुई बैठक

Meeting held for determination of forest revenue limit
वन.राजस्व सीमा निर्धारण के लिए हुई बैठक
पन्ना वन.राजस्व सीमा निर्धारण के लिए हुई बैठक

डिजिटल डेस्क,पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर कार्यालय के  सभागार में वन.राजस्व सीमा विवाद और निर्धारण के लिए बैठक हुई। इस अवसर पर ग्रामों के सत्यापन और ग्रीन लाइन के बाद लिस्टिंग कार्य सहित वन.व्यवस्थापन अधिकारी की नियुक्ति एवं दायित्वए वन.व्यवस्थापन के तहत अब तक की कार्यवाही व वर्तमान स्थिति और आदर्श नक्शा तैयार करने के संबंध में चर्चा हुई। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि वन विभाग द्वारा वन.व्यवस्थापन अधिकारियों को जरूरी सहयोग प्रदान किया जाए। ग्रामवार फाइल तैयार कर आगामी 28 फरवरी तक वांछित कार्यवाही पूर्ण करें। राजस्व और वन विभाग के अधिकारी जरूरी समन्वय कर समय सीमा में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से सुझाव भी लिए गए। उन्होंने अनुविभागवार बैठक और कार्य की मॉनीटरिंग के संबंध में भी निर्देशित किया। बताया गया कि अंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद सेटलमेंट ऑर्डर जारी किया जाएगा। वन व्यवस्थापन कार्य के लिए प्रत्येक एसडीएम स्तर पर एक.एक राजस्व निरीक्षक को स्थाई लायजनिंग अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसके अतिरिक्त एसडीएम मुख्याल स्तर पर वन व्यवस्थापन अधिकारी का कार्यालय एवं बोर्ड स्थापित किया जाएगा और कार्य में सहयोग के लिए दोनों विभागों के कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। वन व्यवस्थापन प्रकोष्ठ भी बनाया जाएगा और साप्ताहिक समीक्षा भी होगी। कार्य के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

Created On :   24 Feb 2022 11:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story