बाढ आपदा से बचाव की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक

Meeting held regarding preparedness for flood disaster rescue
बाढ आपदा से बचाव की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक
पन्ना बाढ आपदा से बचाव की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गत दिवस बाढ आपदा से बचाव के संबंध में की गई तैयारियों और आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा के लिए बैठक हुई। जिला सेनानी होमगार्ड लोकनाथ बागरी द्वारा बताया गया कि 6 पुलिस थाना स्तर पर डीआरसी डिजास्टर रिलीफ  सेन्टर स्थापित किए गए हैं। होमगार्ड लाइन में एसडीआरएफ बल की उपलब्धता के बारे में भी अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहकर जानकारियों का अदान-प्रदान सुनिश्चित करें। बोट सहित जरूरी सामग्री क्रय करने के लिए मांग पत्र प्रस्तुत करने, संपर्क व्यक्तियों के नंबर बाढ से प्रभावित होने वाले गांव के चिन्हांकन के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी एसडीएम से कहा गया कि अचानक बाढ से राहत व बचाव की समय पूर्व तैयारी सुनिश्चित करें। वॉटर फॉल में संकेतक बोर्ड लगवाएं। रपटा और बिना रेलिंग के पुल-पुलियों को चिन्हित कर लें। स्थान का चिन्हांकन कर सर्वे कार्य भी कराया जाए। उन्होंने बाढ आपदा नियंत्रण के लिए अब तक की तैयारियों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में राजस्व निरीक्षक नदी और नालों का सर्वे कर तहसीलदार को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी तरह यह भी देखा जाए कि बारिश के पानी के बहाव में कोई रूकावट न हो। क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों का अवलोकन भी कर लें। पुल और रपटा पर दोनों तरफ  रेलिंग जरूरी है। अस्थाई और वैकल्पिक व्यवस्था के बतौर रेलिंग के लिए लोहे के पाइप का उपयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खतरे के निशान स्तर और पुल-पुलिया पर रिफलेक्टर भी लगवाएं। सभी एसडीएम को कार्य की मॉनीटरिंग के लिए निर्देशित किया गया।

Created On :   1 Aug 2022 5:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story