- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाढ आपदा प्रबंधन की तैयारियों के...
बाढ आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में हुई बैठक
डिजिटल डेस्क, पन्ना। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी दिनों में मानसून के दृष्टिगत अतिवृष्टि और बाढ से निपटने के लिए बाढ आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में बैठक हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, जिला सेनानी होम गार्ड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। सभी एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। इस दौरान आपदा प्रबंधन के लिए अब तक की तैयारियों की समीक्षा भी की गई। कलेक्टर श्री मिश्र ने कहा कि आपदा से बचाव के लिए समय पर सभी जीवन सुरक्षा उपकरण, नाइट उपकरण सहित गोताखोरों का सत्यापन कर लें। आवश्यकता के अनुसार जरूरी उपकरणों के लिए मांग पत्र भी प्रस्तुत करें। वैकल्पिक व्यवस्था भी दुरूस्त रखें। इस कार्य के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी जिम्मेदारीपूर्वक कत्र्तव्यों का निर्वहन करें। पटवारी और जीआरएस को नदी के किनारे स्थित ग्रामों में बाढ संबंधी तत्काल सूचना के लिए निर्देशित करें। इसके साथ ही सर्वेक्षण दल का गठन और कंट्रोल रूम भी क्रियाशील करें।
उन्होंने कहा कि अस्थाई राहत शिविर की व्यवस्था के लिए जरूरी तैयारियां भी समय पर कर लें। प्रत्येक विकाखण्ड मुख्यालय पर हैलीपेड के लिए स्थान का चिन्हांकन करें। उन्होंने कहा कि नदी और तालाबों में जल स्तर की रिपोर्ट से प्रतिदिन अवगत कराया जाए। इसके साथ ही नदी में खतरे के निशान का बोर्ड भी लगाएं।
वर्षा पूर्व कराएं नालियों की सफाई
कलेक्टर ने कहा कि एक सप्ताह में नाला-नालियों का सफाई कार्य कराएं और पानी निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। राहत कार्य के दौरान बचाव कार्य के लिए रस्सी और ट्रांसपोर्ट सहित अन्य व्यवस्थाएं समय पर निर्धारित कर लें। उचित मूल्य दुकानों में तीन माह के राशन भण्डारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ राहत शिविर में भोजन व्यवस्था के लिए स्वसहायता समूह के सहयोग की बात कही। उन्होंने सीएमएचओ को जरूरी चिकित्सा उपकरण और मेडिकल चेकअप व्यवस्था के निर्देश दिए। बारिश के दौरान सडक की स्थिति की नियमित निगरानी कर मरम्मत के लिए भी निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पशुओं की जान बचाने के लिए जरूरी सलाह जारी करने, कम्युनिकेशन के साधनों और सूचना तंत्र को मजबूत रखने, टैंकर के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता और प्रभावित स्थल पर रिफ्लेक्टर जैकेट की व्यवस्था, एनडीआरएफ से सतत संपर्क सहित निकटतम थाने में स्कूल स्टॉफ का नम्बर उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा हुई। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने कहा कि बाढ के पूर्व संभावित स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगवाएं। वॉटर फॉल में सचेत रहने सहित रात्रि में प्रकाश व्यवस्थाए छाता, रस्सा और बचाव कार्य के लिए गोताखोर टीम के सदस्यों के नम्बर सर्कुलेट करने को कहा। उन्होंने कहा कि बरसात में आसमानी बिजली, सर्पदंश से बचाव के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर एंटीवेनम इंजेक्शन और पैरामेडिकल टीम की तैनाती तात्कालिक चिकित्सा के लिए जरूरी है। उन्होंने सभी के सहयोग और टीम भावना से कार्य की अपेक्षा की।
Created On :   31 May 2022 4:42 PM IST