जिला पंचायत गठन के 6 माह बाद भी नहीं बुलाई बैठक ​​​​​​​

Meeting not called even after 6 months of formation of District Panchayat
जिला पंचायत गठन के 6 माह बाद भी नहीं बुलाई बैठक ​​​​​​​
पंचायती राज नियम के उल्लंघन पर आज सौपेंगी ज्ञापन जिला पंचायत गठन के 6 माह बाद भी नहीं बुलाई बैठक ​​​​​​​

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला पंचायत का चुनाव हुए 6 माह बीत गए, लेकिन सदस्यों की नियमित बैठक नहीं हो रही है। इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य अंजू गौतम रैदास ने पंचायती राज की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया है। बुधवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि जिन उद्देश्यों और मंशा को लेकर ग्रामीण जनता ने अपने प्रतिनिधि चुनकर भेजे उनकी बैठक ही नहीं हो पा रही है। तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर वे एक दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपेंगी।

उन्होंने कहा कि जिला पंचायत की बैठक 30 नवंबर को बुलाई गई थी, लेकिन एक दिन पहले शाम को सूचना आती है कि बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। उन्होंने अध्यक्ष की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें जिला पंचायत व बैठकों में आने का समय नहीं है। अंजू ने कहा कि अक्टूबर माह में जिला पंचायत के कई सदस्यों ने भी बैठक नहीं बुलाने को लेकर ज्ञापन दिया था, लेकिन अब उनके द्वारा भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है।

 

Created On :   1 Dec 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story