- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- स्वामित्व योजना के लिए गठित जिला...
स्वामित्व योजना के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक
डिजिटल डेस्क , पन्ना। शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों के आबादी भूमि के सर्वेक्षण उपरांत स्वामित्व योजना के लाभ के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। कलेक्टर संजय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान जिले में योजना के तहत अब तक के क्रियान्वित कार्यों की जानकारी ली गई। बताया गया कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना 2020 के 5वें चरण में शामिल पन्ना जिले में ड्रोन से सर्वे कार्य कर ग्रामीण इलाकों की जमीन की मैपिंग की जाएगी। कलेक्टर श्री मिश्र ने बैठक के अवसर पर आबादी गांव की अधिसूचना, ग्राम सर्वेक्षण के लिए विभिन्न माध्यमों से क्रियान्वयनए जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से प्रचार.प्रसार और चेक लिस्ट के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार सहायक और सचिव की बैठक आयोजित कर योजना के संबंध में विस्तृत रूप से अवगत कराने तथा प्रकरण दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने के निर्देश भी दिए गए। मॉडल प्लान तैयार करने के लिए भी चर्चा हुई। तहसीलवार प्रशिक्षण आयोजित करने और 25 मार्च तक अनिवार्य रूप से विशेष ग्रामसभा के आयोजन के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने कहा कि जरूरी टीम का गठन कर ड्रोन सर्वे के बाद नक्शा तैयार कराने की कार्यवाही संपादित करें। प्रत्येक चरण के कार्यों की मॉनीटरिंग भी सुनिश्चित होना चाहिए। उन्होंने विकासखण्ड स्तरीय समिति की बैठक कर कार्यवाही विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
Created On :   22 March 2022 11:58 AM IST