देवेंद्रनगर व गुनौर पहुंचकर वार्ड प्रत्याशियों की कांग्रेस अध्यक्ष ने ली बैठक

meeting of ward candidates after reaching Devendranagar and Gunaur
देवेंद्रनगर व गुनौर पहुंचकर वार्ड प्रत्याशियों की कांग्रेस अध्यक्ष ने ली बैठक
पन्ना देवेंद्रनगर व गुनौर पहुंचकर वार्ड प्रत्याशियों की कांग्रेस अध्यक्ष ने ली बैठक

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। कांग्रेस पार्टी ने जिस वार्ड में जिसे अपना प्रत्याशी बनाया है हम सबका दायित्व बनता है कि एक दूसरे की मदद करते हुए उनको विजय दिलाने का काम करें। उक्त आशय की बात जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक ने आज देवेंद्रनगर व गुनौर नगर परिषद के कांग्रेस पार्टी के वार्ड प्रत्याशियों बैठक में संबोधित करते हुए कहीं। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष संजय पटेल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आनंद शुक्ला, गुनौर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जयनरेश द्विवेदी, मनीष मिश्रा, मनोज सेन सहित अन्य नेतागण मौजूद रहे। श्रीमती पाठक ने कहा कि नगरीय निकाय का चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि एक वर्ष बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं इसलिए यह चुनाव सेमी फाइनल है। श्रीमती पाठक ने कहा कि सभी प्रत्याशियों को निडर निर्भीक होकर चुनाव लडऩा होगा क्योंकि हमेशा भाजपा दबाव बनाने की राजनीति करती है इनको लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं है।

इसलिए यह तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर डराने और धमकाने का काम करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी प्रत्येक प्रत्याशी के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी किसी भी नेता के द्वारा या कार्यकर्ता के द्वारा की गई अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक शिवदयाल बागरी ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान हमें भाजपा की जन विरोधी नीतियों, भ्रष्ट प्रशासन लोगों को जो मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने में यह नाकाम रहे हैं इसकी जानकारी आम मतदाता को देते हुए कांग्रेस पार्टी की नीतियों को बतलाना होगा। बैठक में इस बात के भी ब्लॉक अध्यक्षों को कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती पाठक ने निर्देश दिए कि वह प्रत्येक वार्डो के लिए उस क्षेत्र में रहने वाले कांग्रेस नेताओं को वहां का प्रभारी बनाए जाने की कार्यवाही शीघ्रता के साथ पूरी करें और उनको जिम्मेदारी सौंपी कि वह अपने प्रभार वाले वार्ड प्रत्याशी के साथ प्रचार अभियान में जुट जाएं। 

Created On :   27 Jun 2022 2:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story