पंचकल्याणक महोत्सव में सुविधाएं मुहैया कराने मंत्री से मिले आयोजन समिति के सदस्य

Members of the organizing committee met the minister to provide facilities
पंचकल्याणक महोत्सव में सुविधाएं मुहैया कराने मंत्री से मिले आयोजन समिति के सदस्य
पन्ना पंचकल्याणक महोत्सव में सुविधाएं मुहैया कराने मंत्री से मिले आयोजन समिति के सदस्य

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना के बृजपुर कस्बे में 1 मई से 6 मई तक जैन समाज के द्वारा श्री 1008 आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। सकल दिगंबर जैन समाज बृजपुर के द्वारा आयोजित किए जा रहे इस बड़े धार्मिक आयोजन में आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज पहुंच रहे हैं।

आयोजन  में सुरक्षा, आवास, पेयजल, स्वास्थ्य, विद्युत जैसी जरूरी सुविधाएं प्राप्त हो इस संबंध में आज पंचकल्याणक समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जैन, एडवोकेट रजनीश जैन, सन्मत जैन, मनोज जैन, कैलाश जैन, राहुल जैन, अंकित जैन, महेंद्र जैन आदि लोगों ने मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह से उनके सिविल लाइन स्थित शासकीय कार्यालय में मुलाकात की। पहुंचे प्रतिनिधिमंडल को उन्होंने भरोसा दिलाया कि बृजपुर में होने जा रहे इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की असुविधा का वहां पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सामना नहीं करना पड़ेगा।

मंत्री श्री सिंह ने पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर बात करते हुए वहां पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने की बात कही तो वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से भी बात करते हुए स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्था के लिए निर्देश दिए। पेयजल की समस्या को देखते हुए जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में पानी की समस्या नहीं है वहां के टैंकरों के द्वारा व्यवस्था आयोजन स्थल पर की जावे इसी तरह उन्होंने साफ -सफाई एवं विद्युत की व्यवस्था के लिए भी संबंधितो  को आवश्यक निर्देश दिए।

आयोजन समिति के द्वारा प्रदेश शासन के मंत्री श्री सिंह को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने का भी आमंत्रण दिया। जिस पर उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज की उपस्थिति में इतना बड़ा धार्मिक आयोजन हो रहा है जिसमें निश्चित तौर पर मैं उपस्थित होकर महाराज श्री का सानिध्य प्राप्त करते हुए आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल यादव, पिछड़ा वर्ग के महामंत्री दिलीप शिवहरे भी मौजूद रहे। 


 

Created On :   18 April 2022 3:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story