अनुसूचित जाति जनजाति युवा संगठन ना जी द्वारा प्रधान मंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन

Memorandum given by Scheduled Castes Tribes Youth Organization to the Prime Minister
अनुसूचित जाति जनजाति युवा संगठन ना जी द्वारा प्रधान मंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन
पन्ना अनुसूचित जाति जनजाति युवा संगठन ना जी द्वारा प्रधान मंत्री के नाम दिया गया ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना।राजस्थान में छुआछूत की वजह से अनुसूचित जाति वर्ग के ९ वर्षीय बालक की हत्या की घटना के निदंा करते हुये अनुसूचित जनजाति युवा संगठन द्वारा प्रधान मंंत्री ज्ञापन सौपा गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि जालोर जिले के सायला उत्तराखण्ड क्षेत्र सुराणा गांव में स्कूल के मटके के पानी को पीने के लिये बालक द्वारा छुआ गया तो तो स्कूल टीचर ने उसे इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। बच्चे को उपचार के लिये उदयपुर फिर अहमदबाद भेजा गया जहां शनिवार को उसकी मौत हो गई। ज्ञापन के माध्यम से घटना की उच्चस्तरीय जांच करते हुये कड़ी से कड़ी कार्यवाही किये जाने तथा इस तरह की घटना न हो इसके लिये समुचित प्रबंधन देश में किये जाने की मांग की गई है। ज्ञापन सौपने वालो में  संगठन के महासचिव जीतेंद्र सिंह जाटव जिला अध्यक्ष राजेश बौद्ध द्वारा ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में नंदकिशोर अहिरवार सुनील बाल्मिकराजेश बौद्ध, प्रेम वर्मा, ज्ञापन में  बेटालाल  रामप्रसादए बलराम पटेलए राजाबाबू वर्माए नन्दकिशोर, रोहित वर्मा मातादीन, रामनारायण, विनोद,सुनील मिठाईलाल 
 

Created On :   17 Aug 2022 3:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story