अजाक्स कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

memorandum in the name of the Governor by protesting on various demands
अजाक्स कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
पन्ना अजाक्स कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। प्रांतीय आवाहन पर अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ एवं युवा संगठन नाजी द्वारा कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया एवं राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि अनुसूचित जाति-जनजाति के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण दिया जाए। अनुसूचित जाति-जनजाति के रिक्त पड़े पदों पर बैकलॉग भर्ती की जाए साथ ही आउट सोर्स के माध्यम से जो कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है उनमें भी अनुसूचित जाति-जनजाति के युवाओं को आरक्षण दिया जाए। इन विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष रामप्यारे प्रजापति के मार्गदर्शन में एवं संभागीय अध्यक्ष अनिल लारिया जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालो में मुख्य रूप से सहायक कोषालय अधिकारी रामप्रताप प्रजापति, कृष्ण पाल यादव पूर्व जिला अध्यक्ष अमृतलाल बाल्मीक, सहदेव प्रजापति, हेमंत अहिरवार, जगदीश बाल्मीक, डॉ अरविंद मंडेलिया, नाजी युवा संगठन के प्रांतीय महासचिव जीतेंद्र सिंह जाटव, विष्णु लोधी, विनोद मोर, फुंंदीलाल अहिरवार, रामेश्वर कुशवाहा, रामनिवास बर्मा, सहदेव प्रजापति, राम अवतार वर्मा, जगदीश अहिरवार, धर्मेंद्र प्रजापति सहित काफी संख्या में युवा व कर्मचारी सम्मिलित हुए।

Created On :   21 Feb 2022 11:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story