आरटीओ की अभद्रता से पहुँचा आघात - कार्रवाई की माँग को लेकर सिक्ख संगत का एसपी को ज्ञापन

Memorandum of the Sikh Sangat to the SP on the demand for action taken by the indecency of the RTO
आरटीओ की अभद्रता से पहुँचा आघात - कार्रवाई की माँग को लेकर सिक्ख संगत का एसपी को ज्ञापन
आरटीओ की अभद्रता से पहुँचा आघात - कार्रवाई की माँग को लेकर सिक्ख संगत का एसपी को ज्ञापन

डिजिटल डेस्क जबलपुर । रांझी निवासी दलजीत सिंह भसीन उर्फ प्रिंस द्वारा किसी जहरीली वस्तु का सेवन किए जाने के मामले में जबलपुर सिक्ख संगत ने एसपी के नाम एक ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि आरटीओ द्वारा की गयी अभद्रता से पीडि़त को गहरा आघात पहुँचा है जिसके चलते उनके द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की कोशिश की गयी। सिक्ख संगत द्वारा मामले की निष्पक्ष जाँच कराए जानेे की माँग की गयी है।  इस मामले को लेकर दी गयी शिकायत में पीडि़त पक्ष की ओर से सिक्ख संगत ने आरटीओ संतोष पॉल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि दलजीत सिंह 8 अक्टूबर को आरटीओ कार्यालय गये थे। वहाँ पर आरटीओ ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया। उसी दिन शाम 7 बजे जब वे फिर कार्यालय पहुँचे तो वहाँ पर उनसे अभद्रता गाली गलौज एवं जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। इस घटना की शिकायत उनके द्वारा 9 अक्टूबर को माढ़ोताल चौकी व परिवहन आयुक्त एवं उपायुक्त से की जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इसी मानसिक प्रताडऩा के चलते दलवीर सिंह ने व्यथित होकर आत्महत्या की कोशिश की है। सिक्ख संगत ने निष्पक्ष जाँच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।
 

Created On :   22 Oct 2020 9:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story