- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ट्रेड यूनियन की दो दिवसीय हडताल...
ट्रेड यूनियन की दो दिवसीय हडताल प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। देश के समस्त ट्रेड यूनियन एकजुट होकर कामगार साथियों के साथ मिलकर की जा रही दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हडताल का असर आज २८ मार्च को पन्ना जिले में भी दिखा। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय हीरा खनि मजदूर संघ इंटक संघ के तत्वाधान में महामंत्री समर बहादुर सिंह व कार्यवाहक अध्यक्ष बाबूलाल के संयुक्त नेतृत्व में हीरा खनन परियोजना एनमएडीसी मझगवां के बाहर प्रांगण में जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया साथ ही पैदल मार्च किया। ट्रेड यूनियन के द्वारा की जा रही दो दिवसीय हडताल जिन मुद्दों को लेकर की जा रही है उनसे संबधित एक ज्ञापन मुख्य महाप्रबंधक हीरा खनन परियोजना मझगवां को सौंपा गया। जिसमें हडताल के मुद्दे उल्लेख किए गए कि सार्वजनिक उपक्रम का विनिवेश व निजीकरण बंद करो, एनआईएसपी नगरनार सयंत्र के डीमर्जर विनिवेशकरण बंद किया जाये, ४४ श्रम कानूनों को समाप्त करके बनाई गई मजदूर विरोधी चार श्रम संघिताओं लेबर कोड का निर्णय वापिस लो। संयुक्त किसान मोर्चा के कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद मांगों के ०६ सूत्रीय चार्टर को स्वीकार किया जाये। गैर आयकर भुगतान करने वाले परिवारों को प्रतिमाह ७५०० रूपए की खाद्य व आर्थिक सहायता प्रदान की जाये। मनरेगा के लिए आवंटन में वृद्धि और शहरी क्षेत्रों में रोजगार गारण्टी योजना का विस्तार किया जाये। सभी अनौपचारिक क्षेत्र के श्रमिकों के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाये। सौंपे गए ज्ञापन में आंगनबाडी, आशा कार्यकर्ता, मध्याहन भोजन एवं अन्य योजनाओं के कार्यक्र्ताओं के लिए वैधानिक न्यूनतम वेतन एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान किए जाने की भी बात रखी गई है। इसी तरह कोविड महामारी के बीच लोगों की सेवा करने वाले फ्रंटलाईन वर्कर के लिए उचित सुरक्षा और बीमा सुविधायें प्रदान की जायें। राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुर्नजीवित करने के लिए धन कर आदि के माध्यम से पूंजीपतियों पर कर लगाकर कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक निवेश में वृद्धि की जाये सहित अन्य मुद्दे शामिल हैं।
Created On :   29 March 2022 11:18 AM IST