- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जनपद पंचायत सीईओ पर प्राणघातक हमले...
जनपद पंचायत सीईओ पर प्राणघातक हमले के विरोध में सौंपा ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बीते दिनांक रीवा जिले के सिरमौर जनपद पंचायत के एस.के. मिश्रा के ऊपर हुए प्राणघातक हमले के विरोध में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हमलावर आरोपियों की गिरफ्तारी एवं साजिश में शामिल सभ्ीा आरोपियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौँपा गया। जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में कहा गया है कि घटित इस घटना से समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी दुखित हैं तथ ऐसी परिस्थितियों में शासकीय कार्य के क्रियान्वयन में अपने आपको असुरक्षित पा रहे हैं। पूर्व में भी इस तरह की घटनायें घटित हो चुकीं हैं। ऐसी स्थिति में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार्यवाही की जाये साथ ही साथ प्रदेश में इस तरह की घटनायें घटित न हो इसके लिए उचित कदम उठायें जायें। अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पन्ना अशोक चतुर्वेदी के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यरत अन्य अधिकारी व कर्मचारी, पंचायत सचिव व रोजगार सहायक तथा कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे।
Created On :   20 Aug 2022 1:11 PM IST