आम रास्ता पर किए अतिक्रमण को हटवाने तहसीलदार के नाम सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted in the name of Tehsildar to remove the encroachment done on the common road
आम रास्ता पर किए अतिक्रमण को हटवाने तहसीलदार के नाम सौंपा ज्ञापन
पन्ना आम रास्ता पर किए अतिक्रमण को हटवाने तहसीलदार के नाम सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क पन्ना। ग्राम किशुन पाटन के लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों ने आज दिनांक 28 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे रैपुरा तहसील उपस्थित होकर तहसीलदार संदीप सिंह ठाकुर के नाम आवेदन सौंपा है। जिसमें लेख किया गया है कि ग्राम किशुन पाटन के मुख्य चौराहे पर स्थित माता चबूतरा पास ग्राम के ही मतैया चौधरी द्वारा चबूतरा को तोडक़र अवैध रूप से कब्जा कर आम रास्ते को जाम कर अतिक्रमण किया गया है अत: आम रास्ते को खुलवाने हेतु मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर आम रास्ता खुलवाया जाए। 

Created On :   29 Jan 2022 11:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story