- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पेपर लीक एवं अनियमितताओं को लेकर...
पेपर लीक एवं अनियमितताओं को लेकर सौंपा गया ज्ञापन
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की रैपुरा तहसील में व्यवसायिक परीक्षा मंडल व्यापमं द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में घोटाला, फर्जीवाड़ा एवं अनियमितताओं को लेकर रैपुरा क्षेत्र के विद्यार्थियों द्वारा सोमवार 28 मार्च को तहसील रैपुरा में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों ने व्यापमं द्वारा आयोजित सभी परीक्षाओं में अनियमितता में सुधार एवं फर्जीवाड़े को रोकने के लिए दंडात्मक कार्रवाई की मांग की और बताया कि व्यापमं द्वारा आयोजित परीक्षाओं में आवेदकों के परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने पर ऑनलाइन शिक्षा पद्धति से विद्यार्थियों को बहुत परेशानी होती है साथ ही साथ कॉलेज स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों के साथ दुव्र्यवहार एवं उपेक्षा की जाती है। इसकी वजह से होनहार विद्यार्थियों को परीक्षा से वंचित होना पड़ता है इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा पद्धति में परीक्षा के दौरान आवेदकों को काफी तकनीकी समस्याएं आती हैं। जिनका सही समय पर कॉलेज स्टाफ द्वारा निराकरण एवं समाधान नहीं किया जाता है। विद्यार्थियों द्वारा बताया गया कि व्यापमं की ऑनलाइन परीक्षा पद्धति में परीक्षा होने के उपरांत नॉर्मलाइजेशन पद्धति अपनाई जाती है जिसके चलते कई विद्यार्थियों का चयन नहीं हो पाता इन्हीं सभी परीक्षा संबंधी समस्याओं को लेकर विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगें रखी की सभी प्रतियोगी परीक्षाएं ऑनलाइन ना कराकर ऑफलाइन पद्धति द्वारा हो फर्जीवाड़ा रोकने के लिए दोषी व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई हो। सभी विद्यार्थियों का पेपर एक ही दिन में संपन्न कराया जाए। व्यापमं द्वारा आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को रद्द कराकर पुन: परीक्षा देने का अवसर दिया जाए। तहसील रैपुरा में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के दौरान मुरारी जीत जमुनिया, जयपाल लोधी, बहादुर प्रजापति, भूरे लाल चौधरी, सोनू चौधरी, संदीप चौबे, गुड्डा यादव, पप्पू लोधी, समीर खान उपस्थित रहे।
Created On :   29 March 2022 1:42 PM IST