मानसिक बीमार की लाठियों से पिटाई

mentally ill beating with sticks
मानसिक बीमार की लाठियों से पिटाई
पन्ना मानसिक बीमार की लाठियों से पिटाई

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम बनौली में मानसिक रूप से बीमार राकेश लोधी के साथ गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा लाठी-डंडों से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मानसिक बीमार के साथ की गई मारपीट से उसके हांथ व पैर फैक्चर हो गए। घायल को परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायल ने बताया कि उसके साथ जब बेरहमी से मारपीट की गई तब वह बेहोश हो गया और रात भर बेहोश पड़ा रहा। सुबह पत्नी और बच्चों के द्वारा घर ले जाया गया। फिलहाल पुलिस ने साधारण धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है और एमएलसी रिपोर्ट आने के बाद धाराएं बढ़ाने की बात कही गई है। 

Created On :   22 Jun 2022 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story