मानसिक बीमार महिला १५ दिन से लापता

Mentally ill woman missing for 15 days
मानसिक बीमार महिला १५ दिन से लापता
पन्ना मानसिक बीमार महिला १५ दिन से लापता

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। रैपुरा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलपुरा के ग्राम सरई खेड़ा के रामस्वरूप आदिवासी ने आज दिनांक 22 जून को जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी प्रकाश रानी आदिवासी जो कि दिनांक ०8 जून 2022 को घर से बिना बताए कहीं चली गई है। उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं उसका रिश्तेदारी व आस-पडोस में भी पता लगाया गया परंतु उसके संबध में कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

Created On :   23 Jun 2022 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story