आम आदमी पार्टी छोडकर कांग्रेस की ली मेराज रजा ने सदस्यता

Meraj Raza took membership of Congress leaving Aam Aadmi Party
आम आदमी पार्टी छोडकर कांग्रेस की ली मेराज रजा ने सदस्यता
पन्ना आम आदमी पार्टी छोडकर कांग्रेस की ली मेराज रजा ने सदस्यता

डिजिटल डेस्क पन्ना। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक महासभा के प्रदेश सचिव एंव जिला आम आदमी पार्टी के युवा विंग जिला संयोजक मेराज रजा खान ने आज जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती शारदा पाठक के हांथों कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन जैन मौजूद रहे। श्री खन ने कहा कि वह बहुत जल्द और नये सदस्य बनाकर पार्टी संगठन को मजबूत बनायेंगे। श्रीमती पाठक ने पार्टी में शामिल हो रहे युवा नेता मेराज रजा खान का स्वागत करते हुए कहा कि युवा वर्ग के माध्यम से पार्टी की गतिविधियों को सक्रिय किया जायेगा। 

Created On :   1 Feb 2022 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story