गुलशन कुमार हत्या मामले में दोषी मर्चेंट ने कोर्ट में किया आत्मसर्मपण

Merchant surrenders in court convicted in Gulshan Kumar murder case
गुलशन कुमार हत्या मामले में दोषी मर्चेंट ने कोर्ट में किया आत्मसर्मपण
गुलशन कुमार हत्या मामले में दोषी मर्चेंट ने कोर्ट में किया आत्मसर्मपण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की हत्या के मामले में दोषी करार दिए गए अब्दुल राशिद मर्चेंट ने बुधवार को सत्र न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। एक जुलाई को बांबे हाईकोर्ट ने मर्चेंट को निचली अदालत के बरी किए जाने के फैसले को निरस्त करते हुए उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। अदालत ने पाया था कि वह गुलशन कुमार की हत्या करने वालों में एक था। कैसेट किंग के नाम के मशहूर गुलशल कुमार की मुंबई के अंधेरी इलाके में साल 1997 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

मामले में बांबे हाईकोर्ट ने मर्चेंट को पुलिस स्टेशन में या निचली अदालत में आत्मसमर्पण करने को कहा था। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने की चेतावनी भी दी थी। मर्चेंट के वकील गणेश अय्यर के मुताबिक बांबे हाईकोर्ट के आदेश के मुताबिक उसने बुधवार को सत्र न्यायालय के सामने समर्पण कर दिया।    
 

Created On :   7 July 2021 9:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story