- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- एमईएस ने घर के सामने लगाया मिट्टी...
एमईएस ने घर के सामने लगाया मिट्टी का ढेर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । रिज रोड पर एक बंगले के सामने एमईएस ने बंगले के मालिक से बिना पूछे ही पहले तो गड््ढा खोद दिया और फिर गड््ढे की मिट्टी का मेन गेट के सामने ही ढेर लगाकर मार्ग ही बंद कर दिया। जब इस बात की जानकारी बंगला नम्बर 1051 के मालिक राज चौधरी को मिली तो उन्होंने एमईएस के अधिकारियों से इस मामले में पूछताछ की, तो उन्होने कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। गेट पर मिट्टी डालने के कारण उनकी कार भी बाहर नहीं निकल सकी। शाम को जब उनकी खुदाई पूरी हो गई तो एमईएस कर्मी गेट के सामने लगाया मिट्टी का ढेर वैसे ही छोडकर भाग निकले।
पाइप में आग लगाने वाला गिरफ्तार
पाटन थाना क्षेत्र में ग्राम उडऩा निवासी श्रीमती कला बाई लोधी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि खेत में पानी लगाने के दौरान नत्थू सिंह ने बीड़ी सुलगाई और फिर पाइपों में आग लगा दी। पाइप में आग लगाने से करीब दस हजार के पाइप जलकर खाक हो गए। रिपोर्ट पर धारा 435 भादवि का अपराध दर्ज कर पुलिस ने आरोपी नत्थू सिंह, उम्र 52 वर्ष, निवासी उडना करहैया को अभिरक्षा में लिया।
नरवाई की आग में बन रहा था गक्कड़-भर्ता- मझौली में नरवाई में आग लगाए जाने से खेत व जंगल में आग फैलने की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। चंद्रशेखर राजपूत निवासी छीतापार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर में वह अपना खेत देखने गया था। वहाँ पर देखा कि देवेंद्र सिंह राजपूत खेत में आग लगाकर नरवाई जलाकर गक्क्ड़-भर्ता बना रहा था। उसके द्वारा लगाई गयी आग फैलने से खेत व जंगल में आग फैल गयी।
Created On :   17 April 2020 2:37 PM IST