कोंकण में भारी बरसात, विदर्भ में हो सकती है छिटपुट बारिश 

Meteorological Department has issued an alert - heavy rain in Konkan, there may be sporadic rain in Vidarbha
कोंकण में भारी बरसात, विदर्भ में हो सकती है छिटपुट बारिश 
 मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट कोंकण में भारी बरसात, विदर्भ में हो सकती है छिटपुट बारिश 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई और आसपास के जिलों में अगले पांच दिनों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि सोमवार से शुक्रवार तक तेज से बेहद तेज बरसात की आशंका है। दक्षिण कोकण से गोवा तक के लिए अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मराठवाडा में मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है जबकि विदर्भ के कुछ इलाकों में छिटपुट बरसात हो सकती है। मौसम विभाग ने सोमवार को मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगड, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अगले पांच दिनों तक के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। लोगों से अपील की गई है कि वे घर से बाहर निकलते समय एहतियात बरतें। अगले दो तीन दिनों में महानगर में 130 मिलीमीटर तक बरसात हो सकती है। हालांकि आम तौर पर मानसून के दौरान मुंबई में होने वाली बरसात से तुलना करें तो यह बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन शहर के कुछ निचले इलाकों में जलजमाव हो सकता है।

मुंबई में इस साल 11 जून को मानसून मुंबई में दाखिल हुआ है जो अनुमान से कुछ दिन पीछे है, इसके बाद भी अभी तक महानगर में छिटपुट बारिश ही हुई है लेकिन इसके चलते महानगर में लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिली है। अनुमान है कि अगले कुछ दिनों में मानसून जोर पकड़ेगा और मुंबई तरबतर होगी। जून महीने में अब तक कोलाबा में 219  जबकि सांताक्रूज में 128 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है।    

Created On :   21 Jun 2022 12:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story