स्कूली बच्चों के साथ सफर पर निकले मोदी, सड़क पर एक साथ उतरी 150 इलेक्ट्रिक बसें

Metro gift to Pune - Modi set out on a journey with school children
स्कूली बच्चों के साथ सफर पर निकले मोदी, सड़क पर एक साथ उतरी 150 इलेक्ट्रिक बसें
पुणे को मेट्रो की सौगात स्कूली बच्चों के साथ सफर पर निकले मोदी, सड़क पर एक साथ उतरी 150 इलेक्ट्रिक बसें

डिजिटल डेस्क, पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो रेल की सौगात दी। मोदी ने मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन किया है। इसके बाद मोदी ने गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन से आनंद नगर मेट्रो स्टेशन तक सफर किया। सफर के दौरान कुछ बच्चे भी नजर आए।

Pm Modi Launches Pune Metro Rail Project Today Live Updates And Unveils The  Statue Of Chhatrapati Shivaji Maharaj At The Premises Of Pune - पीएम मोदी  बोले: 2014 तक सिर्फ दिल्ली-एनसीआर में

यात्रा करते हुए मोदी छात्रों के साथ बातचीत करते दिखे। साथ ही उन्होंने आम जनता से भी बातचीत की। पुणे मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला 24 दिसंबर 2016 को रखी गई थी, जो कुल 32.2 किमी का सफर तय करेगी। परियोजना की लागत करीब 11,400 करोड़ रुपए है।

PM मोदी ने पुणे के लोगों को दी मेट्रो की सौगात, खुद सवारी कर किया निरीक्षण,

सड़कों पर उतरीं 150 इलेक्ट्रिक बसें

मोदी ने 150 इलेक्ट्रिक बसों और बानेर में अत्याधुनिक डिपो सहित चार्जिंग स्टेशन का भी उद्घाटन किया। 150 इलेक्ट्रिक बसें शहर को रफ्तार देंगी।

पीएम मोदी ने पुणे नगर निगम परिसर में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति का अनावरण किया। जो 1850 किलोग्राम गन मेटल से बनी है। उसकी ऊंचाई लगभग साढ़े 9 फीट है। इस मौके पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल भी मौजूद थे।

 

Created On :   6 March 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story