- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एमआईडीसी का प्रलोभन देकर बेरोजगारों...
एमआईडीसी का प्रलोभन देकर बेरोजगारों को किया गुमराह, सरकार से की शिकायत
डिजिटल डेस्क, नागपुर। रामटेक विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विगत 25 साल से एक भी उद्योग की स्थापना तो दूर उसके लिए प्रयास भी नहीं हुआ, परिणामस्वरूप युवावर्ग बेरोजगारी के दलदल में फंसता जा रहा है। वर्तमान में विधानसभा चुनाव आते ही बेरोजगारों को नई एमआईडीसी की स्थापना का प्रलोभन देकर भ्रमित करने की शिकायत पंचायत समिति के पूर्व उपसभापति और नागपुर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के महासचिव उदय सिंह उर्फ गज्जू यादव ने मुख्यमंत्री, विभागीय आयुक्त और खनिज विकास महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक को दिए ज्ञापन में की। पारशिवनी तहसील के कान्द्री (कन्हान) के भूमापन क्रमांक 333, क्षेत्रफल 3.67 हेक्टेयर, भूमापन क्रमांक 40, क्षेत्रफल 4.40 हेक्टेयर भूमि महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के नाम पर दर्ज है। उसी प्रकार पेंच रोड पर भूमापन क्रमांक 194 /2 महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल उद्योग, ऊर्जा व कामगार विभाग के नाम पर पहले से ही शासन के राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, लेकिन इन जगहों पर आज तक नए उद्योगों की स्थापना नहीं की गई।
पूर्व सांसद मुकुल वासनिक को एक निवेदन देकर 3 मार्च 2012 को रामटेक विधानसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल की स्थापना की मांग की थी, उनकी सिफारिश के बाद शासन द्वारा महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल के प्रादेशिक अधिकारी को 19 मई 2012 को आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिया गया था। प्रादेशिक अधिकारी ने उपविभागीय अधिकारी को 30 अक्टूबर 2013 को पत्र देकर निर्देश दिया और उस पत्र के बाद उपविभागीय अधिकारी द्वारा मौजा चारगांव दफाई के भूमापन क्रमांक 74 के समीप 70 एकड़ गैर खेतिहर जमीन उपलब्ध होने का प्रस्ताव भेजा था।
जिस भू-मापन क्रमांक 74 के पास की गैर खेतिहर जमीन के भूगर्भ में खनिज संपदा होने का कारण बताते हुए औद्योगिक प्रादेशिक अधिकारी ने प्रस्ताव नामंजूर कर दिया था। उस जनहित के प्रस्ताव को राज्य सरकार से मंजूरी दिलवाने का प्रयत्न नहीं किया। उपरोक्त निवेदन पर ध्यान देकर उचित कदम उठाने की मांग उदयसिंग उर्फ गज्जू यादव सहित जिला नियोजन समिति एवं विरोधी पक्ष नेता कन्हान नगर परिषद नरेश बर्वे, नगर सेवक एवं कन्हान शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव, तहसील खादी ग्रामोद्योग विकास संस्था के अध्यक्ष रणवीर यादव, सचिन खागर, मोरेश्वर हिंगे, प्रशांत कामडी, मोहन भगत, दुर्गेश नायडू, रोहित ताटी, संतोष बोरिकर, पारशिवनी तहसील के डोमन चकोले, बबलू बर्वे, नावेद शेख, अनुज वानखेड़े, आशीष भड़, प्रज्वल भक्ते आदि ने की है।
Created On :   21 Sept 2019 2:23 PM IST