अधेड़ ने बीच चौराहे पेड़ पर लगाई फाँसी

Middle-aged man hanged on a crossroads tree
अधेड़ ने बीच चौराहे पेड़ पर लगाई फाँसी
अधेड़ ने बीच चौराहे पेड़ पर लगाई फाँसी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिविल लाइन थानांतर्गत इलाहाबाद चौक के समीप अधेड़ व्यक्ति ने पेड़ पर गमछा के सहारे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंडला निवासी प्रकाश सैयाम उम्र 40 वर्ष ने पुलिस को सूचना दी कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 12-15 बजे वह अपने साथी ऋषिराज दुबे उम्र 55 वर्ष के साथ इलाहाबाद चौक के बीच में बने गार्डन में सो रहा था। कुछ देर बाद देखा तो ऋषिराज बरगद के पेड़ की डाल से गमछा बाँधकर फाँसी पर लटका दिखा। उसने गमछा खोलकर ऋषिराज को किसी तरह उतारकर  जमीन पर लिटाया। देखा तो उसकी साँसें थम चुकी थीं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुए मर्ग कायम कर जाँच में लिया है। अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। 
विद्युत पोल खड़ा कर रहे कर्मचारियों से मारपीट
पनागर वितरण केंद्र के अंतर्गत सलैया सब स्टेशन के सामने 33 केवी लाइन का खंभा खड़ा कर रहे बिजली कर्मचारियों के साथ समीप के लोगों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसकी लिखित शिकायत पनागर थाने में दी गई है। इस संबंध में तकनीकी संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव, जेके कोष्टा, मोहन दुबे सहित अन्य ने बताया कि जेई विपिन यादव, विद्युत कर्मी पुरुषोत्तम परस्ते सहित अन्य कर्मियों द्वारा विद्युत सप्लाई बंद करके  सलैया में विद्युत पोल खड़ा किया जा रहा था।
 इस दौरान समीप ही रहने वाले राहुल पटेल, वाधी पटेल, गोपाल मिश्रा, ओम प्रकाश पटेल सहित  अन्य लोग आए और विद्युत सप्लाई चालू करने कहा। विद्युत कर्मियों द्वारा पोल खड़ा होने तक सप्लाई बंद रहने की बात कही जाने पर इन ग्रामीणों द्वारा उनके साथ अभद्रता कर मारपीट की गई।

Created On :   13 May 2020 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story