- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रवासी मजदूरों को यहीं मिले...
प्रवासी मजदूरों को यहीं मिले रोजगार, अधिकारी करें ऐसे प्रयास
डिजिटल डेस्क जबलपुर। बाहर से वापस आये प्रवासी मजदूर जिले के लिये एक ऐसा अच्छा अवसर है जिसका इस्तेमाल कर हम कुशल श्रमिकों की अपनी आवश्यकता और दूसरे जिलों पर अपनी निर्भरता कम कर सकेंगे। अधिकारी इसलिए ऐसे प्रयास करें कि मजदूरों को यहीं रोजगार मिल सके। कलेक्टर भरत यादव ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को ग्राम पंचायत एवं वॉर्ड स्तर पर शिविर लगाकर पंजीयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में इस बारे में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी मजदूरों को गर्मियों में ली जाने वाली फसलों की कटाई के काम का प्रशिक्षण भी दिया जा सकता है। बैठक में प्रवासी मजदूरों के पंजीयन के दौरान कुशल, अर्ध कुशल और अकुशल श्रेणी के साथ-साथ दूसरे राज्यों में वे किस सेक्टर में काम कर रहे थे इसकी जानकारी लेने के निर्देश भी उन्होंने दिये। बैठक में निगम आयुक्त आशीष कुमार एवं जिला पंचायत के सीईओ भी मौजूद थे।
Created On :   27 May 2020 2:51 PM IST