- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लाखों के सोने-चांदी के जेवर तथा...
लाखों के सोने-चांदी के जेवर तथा नगदी रकम की हुई चोरी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शहर के बेनीसागर मोहल्ला में गायत्री मंदिर के पीछे अज्ञात चोरो द्वारा घर के दरवाजे का पल्ला पत्थर से तोडक़र घर में दाखिल होने के बाद लाखों रूपये के सोने-चांदी के जेवर और नगदी चोरी किये जाने की घटना सामने आई है। घटना के संबंध में जो सामने आई है उसके अनुसार फरियादी जीतेन्द्र खरे पिता स्वर्गीय प्रेम प्रकाश खरे अपनी शिक्षिका पत्नी श्रीमती सीमा खरे के साथ दिनांक २५ जून २०२२ को ककरहटी में पत्नी के अभिलेख लेने के लिए चले गये थे उनके द्वारा घर की रखवाली के लिए चौकीदार लक्ष्मी प्रसाद उपाध्याय को जिम्मेदारी सौपी गई। चौकीदार लक्ष्मी द्वारा २५-२६ जून की रात्रि को घर की रखवाली के लिए और सुबह वह अपने घर चला गया। शाम को ७ बजे फरियादी जीतेन्द्र खरे कों पड़ोसी संजय खरे से फोन से सूचना मिली कि तुम्हारे का घर का दरवाजा टूटा हुआ है। घर आ जाओ जिसके बाद जीतेन्द्र खरे २६ जून को रात्रि में ककरहटी से पन्ना स्थित अपने घर पत्नी तथा दोनों सालो के साथ लौटे और देखा तो एक कमरे दो गोदरेज अलमारी तथा दो लोहे की दो पेटी बक्सा रखे थे पेटी के कुन्दा टूटे थे तथा दोनों गोदरेज अलमारी खुली हुई थी, सामान बिखरा पड़ा था। दूसरे कमरे में जाकर देखा तो वहां की अलमारी टूटी हुई थी, सामान बिखरा पड़ा था। तीनों अलमारी दोनों पेटियों को देखा तो उनमें रखे सोने के जेवर सुई धागा, दो नग टाप्स, दो नग मंगलसूत्र एक बड़ा, एक छोटा, दो नग बीजा, माता का लाकेट, दो नग कील, दो नग नथ, चार नग अंगूठी लेडीज, चार नग अगूठी जेन्ट्स, तीन नग कान के टूटे टा स, एक नग कमरकाठी, तथा चांदी के जेवर पायल बड़ी एक जोड़, पायल छोटी चार जोड़, बिछिया बंध वाली आठ नग, पायल बोरिया वाली एक जोड,़ बिछाया छोटी वाली 10 जोड़ी, चांदी की संतान साते की चूडिया 14 नग, चांदी के सिक्के आठ नग, जिसमें लक्ष्मी गणेश जी के चित्र बने है तथा करीब 60-70 हजार रूपये रखे थे नही मिले है फरियादी द्वारा घटना के संबंध में पन्ना कोतवाली अपने साले के साथ पहँुचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया तथा विवेचना कार्यवाही कर रही है। शहर के अतिमहत्वपूर्ण क्षेत्र में चोरी की घटना से लोगो में अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर भय का वातावरण बना हुआ है।
Created On :   30 Jun 2022 4:04 PM IST