खनिज मंत्री ने ग्राम बीरा में किया तालाब जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

Mineral Minister did Bhoomipujan of pond restoration work in village Beera
खनिज मंत्री ने ग्राम बीरा में किया तालाब जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन
पन्ना खनिज मंत्री ने ग्राम बीरा में किया तालाब जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन

 डिजिटल डेस्क, पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने रविवार को ग्राम बीरा में 8 लाख 48 हजार रुपए लागत के तालाब जीर्णोद्धार कार्य का भूमिपूजन और 12 लाख 84 हजार रुपए की लागत से निर्मित राजीव गांधी सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने 10 लाख रुपए की लागत से मंगल भवन और यात्री प्रतीक्षालय बनवाने की घोषणा भी की। उन्होंने ग्रामवासियों की मांग पर गौशाला और कन्या हाई स्कूल  की मंजूरी के लिए प्रयास करने की बात कही। ग्रामीणों से 4 किलोमीटर सडक़ निर्माण के लिए भूमि की सहमति प्रदान करने का अनुरोध भी किया। उन्होंने कहा की बीरा में स्वास्थ्य केंद्र भी स्वीकृत कराएंगे। आगामी दिनों में मेडिकल कैंप लगाकर लोगों के नि:शुल्क उपचार की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए टीम घर-घर जाकर सर्वे करेगी और बीमार व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि विशेष प्रयास कर नहरपट्टी से लगे ग्रामवासियों को आजादी के बाद सडक़ सुविधा की सौगात मिलने वाली है। कुल 78 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ और पुलियों का निर्माण होगा। मझगाय नहर के निर्माण में भी बाधाओं को दूर किया गया है। बांध निर्माण की आपत्तियां भी दूर की जाएंगी। इसी माह में अजयगढ़ में 220 केवी के विद्युत सबस्टेशन के भूमिपूजन करने का प्रयास है। इससे लो वोल्टेज की समस्या दूर होने के साथ ही पन्ना और चंदला को भी बिजली मिलेगी। बीरा में भी छोटा सब स्टेशन मंजूर किया गया है। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास प्लस सर्वे के माध्यम से ग्राम के पात्र वंचित तबके के लगभग 450 लोगों को आवास सुविधा का लाभ मिल सकेगा। इसी तरह 2024 तक प्रत्येक ग्रामीण परिवार को नल के जरिए शुद्ध पेयजल की सौगात मिलेगी। गरीबों को नि:शुल्क राशन और किसानों को पीएम एवं सीएम किसान सम्मान निधि में प्रत्येक वर्ष 10 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा की पुश्तैनी मकान के मालिकाना हक के लिए संचालित स्वामित्व योजना का लाभ भी ग्रामवासियों को मिलेगा।

Created On :   18 April 2022 4:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story