जनकपुर में मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए खनिज मंत्री

Mineral Minister participated in Mann Ki Baat program in Janakpur
जनकपुर में मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए खनिज मंत्री
पन्ना जनकपुर में मन की बात कार्यक्रम में शामिल हुए खनिज मंत्री

डिजिटल डेस्क पन्ना। खनिज साधन एवं श्रम मंत्री रविवार को ग्राम पंचायत कार्यालय जनकपुर पहुंचे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लाइव मन की बात कार्यक्रम को ग्रामवासियों के साथ बैठकर सुना। उन्होंने कार्यक्रम की तारीफ की और लोगों से प्रधानमंत्री की प्रेरणादायी बातों का पालन करने की अपील की। मंत्री श्री सिंह ने यहां उपस्थित जनता से मिलजुल कर कार्य करने और क्षेत्र के विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जनकपुर गांव नगरीय निकाय में शामिल होने से अब नागरिकों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। प्रधानमंत्री आवास योजना.शहरी का लाभ भी लोगों को मिलेगा। शासन स्तर से अन्य सभी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पन्ना-पहाडीखेरा मार्ग के चौडीकरण का कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा। प्रतिभावान खिलाडियों को खेल में भविष्य बनाने के लिए हरसंभव मदद की जाएगी। आगामी 5 फरवरी से प्रत्येक पंचायत टीम के मध्य शुरू होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में भी अवगत कराया गया। टीमों के पंजीयन के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया और कहा कि इसमें किसी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाएगा। 

Created On :   31 Jan 2022 1:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story