रेत का अवैध परिवहन करने पर मिनी ट्रक जप्त

Mini truck seized for illegal transportation of sand
रेत का अवैध परिवहन करने पर मिनी ट्रक जप्त
पन्ना रेत का अवैध परिवहन करने पर मिनी ट्रक जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले में रेत के अवैध उत्खनन पर लगातार कार्यवाहियां की जा रहीं हैं जिससे रेत के अवैध उत्खनन के कारोबारह में संलिप्त माफियाओं में हडकम्प मचा हुआ है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा दिए गए निर्देशानुसार थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक सुशील कुमार को सूचना प्राप्त हुई की पेता तिराहा ग्राम मोहन्द्रा मे एक 407 ट्रक वाहन रेत का अवैध परिवहन कर रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक करने पर एक ट्रक क्रमांक एमपी-३५-जीए-०७४४ को रोककर चैक किय गया। जिसमें रेत भरी होना पाई गई जिसके संबंध में वाहन चालक के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होना पाया गया। जिससे आरोपी के विरुद्ध थाना सिमरिया में मामला पंजीबद्ध किया गया। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक रंजीत कुजूर, आरक्षक चालक राजेश कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Created On :   5 March 2022 11:25 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story