- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना: मंत्री प्रताप सिंह ने...
पन्ना: मंत्री प्रताप सिंह ने खिलाडियों को टी-शर्ट एवं खेल उपकरण का किया वितरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ. प्रदीप अस्टेया ने बताया है कि मंत्री खनिज एवं श्रम श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह पन्ना प्रवास के दौरान पूर्व की भांति अपने बैडमिंटन खेल के अभ्यास हेतु नजरबाग स्टेडियम पहुंचने पर खेल विभाग में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाडियों से बात की। मंत्री श्री सिंह द्वारा खेलों को बढावा देने के लिए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पन्ना जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाडियों को टी-शर्ट और खेल उपकरण का वितरण किया गया। मंत्री श्री सिंह ने खिलाडियों को आश्वासन देते हुए कहा कि शीघ्र ही पन्ना जिले के एक मात्र प्राचीन फुटबाल मैदान का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा जिसमें फुटबाल के साथ-साथ ऐथलेटिक्स फील्ड होगा। एक सर्वसुविधायुक्त मल्टीजिम की स्थापना की जाएगी। स्टेडियम में निर्मित बैडमिंटन हॉल को बुडन कोड कराया जाएगा एवं आर्थिक रूप से कमजोर खिलाडियों को हरसंभव मदद दी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अभ्यास कर रहे खिलाडियों की भी सराहना की। इस अवसर पर श्री हेमंत यादव उपमंडल अधिकारी दक्षिण वनमंडल पन्ना, श्री संजय सिंह परिहार परियोजना अधिकारी जिला पंचायत पन्ना, विभागीय कर्मचारी श्री धीरज कुमार वर्मा, श्री सुभाष चतुर्वेदी, श्री रामचरण खंगार एवं प्रशिक्षक श्री राहुल गुर्जर, कु. निधि राय, श्री प्रकाश कुमार अहिरवार तथा समस्त बैडमिंटन क्लब के सदस्य एवं खिलाडी उपस्थित रहे।
Created On :   25 July 2020 3:58 PM IST