जयपुर : श्रम राज्य मंत्री ने कोविड-19 के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान के तहत जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

Jaipur: Minister of State for Labor flagged off an awareness rally against Kovid-19 as part of mass movement campaign
जयपुर : श्रम राज्य मंत्री ने कोविड-19 के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान के तहत जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
जयपुर : श्रम राज्य मंत्री ने कोविड-19 के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान के तहत जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

डिजिटल डेस्क, जयपुर। श्रम राज्य मंत्री ने कोविड-19 के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान के तहत जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग (स्वतंत्र प्रभार), सहकारिता तथा इंदिरा गांधी नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने आज अलवर के कम्पनी बाग के पास पुराना सूचना केन्द्र से स्काउट व गाइड स्थानीय संघ एवं अलवर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कोविड-19 के विरूद्ध जन आन्दोलन अभियान के तहत जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। श्रम राज्य मंत्री श्री जूली ने इस अवसर पर कहा कि कोरोना महामारी फैलने से पूर्व ही मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निरोगी राजस्थान अभियान प्रारम्भ किया था जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ रखना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में निःशुल्क दवा और निःशुल्क जांच योजना भी सभी नागरिकों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार की सजगता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान राज्य सरकार जनहित में निरन्तर फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की शुरूआत में प्रदेश में एक भी जांच नहीं होती थी और वर्तमान में 50 हजार से अधिक प्रतिदिन जांच क्षमता विकसित की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वयं के नागरिकों के साथ-साथ पडोसी राज्यों को भी प्रतिदिन 5 हजार कोविड-19 जांच कराने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए खुले मन से प्रस्ताव दे चुकी है। भीलवाड़ा मॉडल की देश-दुनिया में निरन्तर चर्चा हो रही है। इसी प्रकार प्रदेश के नवाचार नो मास्क नो एन्ट्री की भी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश सरकार की आम नागरिकों के प्रति संवेदनशीलता स्पष्ट झलकती है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी का अभी तक इलाज उपलब्ध नहीं है। जब तक इसका विधिसम्मत इलाज उपलब्ध नहीं होवे तब तक मास्क को ही वैक्सीन मानकर इसका उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के विरूद्ध राज्य सरकार ने 2 अक्टूबर से जन आन्दोलन प्रारम्भ किया है वह वास्तव में प्रत्येक नागरिक की सक्रिय भूमिका एवं जागरूकता के बिना संभव नहीं है। अतः उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना महामारी की गम्भीरता समझते हुए मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। साथ ही अनावश्यक रूप से भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे। श्रम राज्य मंत्री ने लिया रैली में भाग, बांटे मास्क श्रम राज्य मंत्री ने जन जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने के साथ ही स्वयं भी जागरूकता स्लोगन लिखी तख्ती को लेकर रैली में सरीक हुए। उन्होंने इस दौरान आम नागरिकों को मास्क बांटकर कोरोना के विरूद्ध मास्क की उपयोगिता का संदेश दिया। नगर परिषद सभापति श्रीमती बीना गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित कोविड-19 के विरूद्ध जन आन्दोलन में अलवर नगर परिषद द्वारा निरन्तर जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद ने राज्य सरकार द्वारा वितरण हेतु उपलब्ध कराए गए 2 लाख 20 हजार मास्क में से अब तक 55 हजार मास्क वितरित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता के लिए ऑटो रिक्शा से जागरूकता संदेश का प्रसारण, जागरूकता पोस्टर, रंगोली, रैली एवं प्रमुख चौराहों पर कोरोना जागरूकता के संदेश को प्रसारित कराया जा रहा है। उन्होंने शहर के नागरिकों से आग्रह किया है कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में मेडिकल गाइडलाइन की पालना कर सहयोग प्रदान करें। इससे पूर्व उन्होंने अतिथियों का पौधे भेंट कर स्वागत किया। संचालन श्री दिनेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा कोरोना जागरूकता चित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वितीय श्री राकेश गुप्ता, नगर विकास न्यास के उप सचिव श्री जितेन्द्र सिंह नरूका, नगर परिषद आयुक्त श्री सोहन सिंह नरूका, श्री प्रदीप आर्य, श्री गोपालदास खटीक, श्री हिमांशु, श्रीमती लीली यादव, श्री विक्रम मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री वीरेन्द्र यादव, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्री नेकीराम सहित संबंधित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके पश्चात श्रम राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र के गांव बालेटा, कलसाडा, सोहनपुर, ढेलावास, भाखेडा व खारेडा में जनसम्पर्क कर जनसुनवाई की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारित करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Created On :   19 Oct 2020 3:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story