जयपुर: चिकित्सा राज्य मंत्री द्वारा जनाना चिकित्सालय में बेहतर सुविधाओं के लिए चिकित्सकीय उपकरणों का किया लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, जयपुर। चिकित्सा राज्य मंत्री द्वारा जनाना चिकित्सालय में बेहतर सुविधाओं के लिए चिकित्सकीय उपकरणों का किया लोकार्पण चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने राजकीय मातृ शिशु चिकित्सालय भरतपुर में महिला रोगियों की सुविधा के लिए 20 व्हीलयेयर का फीता काटकर एवं 1 कलर सोनोग्राफी मशीन का बटन दबाकर लोकार्पण किया। डॉ गर्ग ने कहा कि रोगियों की सुविधा के लिए भामाशाह द्वारा 20 व्हीलचेयर भेंट की गई है जिनसे रोगियों को सुविधा के साथ चिकित्साकर्मियों को भी सुविधा रहेगी। ट्रोली को ले-जाने के लिए 2 कार्मिकों की आवश्यकता होती थी व्हीलयेयर के माध्यम से एक कार्मिक की रोगी को उपचार के लिए ले जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उनके विधायक निधि कोटे से महिला रोगियों की सुविधा के लिए कलर सोनोग्राफी मशीन 25 लाख रूपये की लागत की जनाना चिकित्सालय में लगाई गई है। इससे रोगियों की और बेहतर तरीके से जांच की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि इस मशीन से गृभस्थ शिशु में पाई जाने वाली विकृत्तियों एवं अन्य प्रसूति रोगों की समस्याओं का भी समाधान होगा इसके साथ ही इस मशीन के माध्यम से मस्तिष्क सहित अन्य अंगों की भी सोनोग्राफी किया जाना सम्भव होगा। उन्होंने चिकित्सों एवं चिकित्साकर्मियों से कहा कि वे इन सुविधाओं का बेहतर उपयोग करें जिससे रोगियों को अधिकतम लाभ मिल सके। इसके साथ मशीन के खराब होने पर तत्काल सही कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये जिससे महिला रोगियों को सोनोग्राफी के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पडे़। इसके पश्चात डॉ गर्ग द्वारा राजकीय रामकटोरी नेत्र चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा चिकित्सालय की व्यवस्थाओं के बारे में चिकित्सों एवं चिकित्साकर्मियों से जानकारी ली। उन्होंने नेत्र चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को शीघ्र सुधारनेे के निर्देश दिये साथ ही उन्होंने सात दिवस के अन्दर आंखों के ऑपरेशन शुरू किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने चिकित्सालय भवन के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी नगर सुधार न्यास के सचिव को रिनोवेशन कार्य शीघ्र कराने के निर्देश दिये। उन्होंने नेत्र चिकित्सालय के समीप पुराने जर्जर भवन एवं आवासों का नगर निगम के पार्षद विजेन्द्र चीमा एवं संतोष फौजदार के साथ निरीक्षण किया तथा चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे सार्वजनिक निर्माण विभाग के माध्यम से भवन को हटवाने की व्यवस्था के लिए पत्र लिखें।
Created On :   19 Oct 2020 3:40 PM IST