तकनीकी शिक्षा एवं शिक्षा राज्य मंत्री ने किया सीकर में कोरोना रोकथाम जन आन्दोलन का शुभारंभ मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग एवं बार-बार हाथ धोना ही कोरोना से बचाव का आधार - तकनीकी शिक्षा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री
डिजिटल डेस्क, जयपुर। 5 अक्टूबर। सीकर जिले के प्रभारी एवं तकनीकी शिक्षा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा है कि मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना तथा बार-बार हाथ धोना ही एक मात्र कोरोना से बचाव का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन के दौरान गांधीवादी तरीके से आमजन को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए। वे सोमवार को नगर परिषद में आयोजित कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन के शुभारम्भ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ‘‘नो मास्क नो एन्ट्री’’ की पहल को आमजन के हित में एक जनांदोलन में परिर्वतित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से ली गई राय में भी यह स्पष्ट सन्देश है कि मास्क है तो कोरोना के खतरे से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने निरोगी राजस्थान का नारा दिया है जिसे हम सभी को साकार करना है। उन्हाेंने कहा कि हमें संकल्प लेना है कि घर से बाहर कहीं भी जाएंगे तो मास्क आवश्यक रूप से पहनेंगे तथा इस संबंध में अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। उन्हाेंने जनप्रतिनिधियों, पार्षदगणों एवं कोरोना वारियर्स को प्रतिदिन अपने वार्ड में भ्रमण कर गांधीवादी तरीके से समझाईश कर विनम्रता के साथ मास्क पहनने एवं कोरोना से बचाव के लिए एहतियाती उपाय अपनाने के लिए जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि नो मास्क नो एन्ट्री की समझाईस से पालना करने पर ही महामारी पर लगाम लग सकेगी और इससे बचाव हो सकेगा। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं मीड़िया, कोरोना वारियर्स को कोरोना महामारी के दौरान फेस मास्क पहनने तथा अपने परिवार, संबंधियों तथा मित्रों को भी मास्क के अधिकाधिक प्रयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार विडियो कांफ्रेंसिंग, अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों से कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि जीवन अमूल्य है, यह हमे सोचना और समझना होगा। साथ ही आमजन के जीवन को बचाना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है तथा सरकार हर संभव प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि जीवन बचाने के लिए सीकर में चिकित्सा व्यवस्थाओं एवं संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सीकर शहर तथा गांव, ढाणी, प्रत्येक वार्ड में घर-घर जाकर आमजन को मानसिक रूप से मास्क पहनने, दो गज दूरी बनाने तथा सेनेटाइज का उपयोग करने के लिए तैयार करने में पार्षदगणों की विशेष जिम्मेदारी है जिसे वे गम्भीरता के साथ लेकर निर्वहन करें ताकि महामारी से बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जन को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करना हम सभी का दायत्वि है। उन्होंने कहा कि जन आन्दोलन के दौरान प्रत्येक वार्ड में पार्षदगणों के नेतृत्व में कोरोना वारियर्स के सहयोग से आमजन को गांधीवादी तरीके से मास्क पहनने के लिए समझाईश की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के स्वयं मास्क पहनने तथा सभी को मास्क पहनाने के सन्देश को जन जन तक पहुंचाने का आहवान किया। प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने कहा कि सीकर में कोरोना जागरूकता जन आन्दोलन में अपार जन सहयोग मिलेगा तभी कोरोना की लड़ाई हम जीत पाएंगे। हमें कोरोना की लड़ाई भी लड़नी है तथा आजीविका की लड़ाई भी जितनी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संकल्प है कि कोई भूखा नहीं सोए तथा किसी की आजीविका भी नहीं छिने । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति प्लाजमा डोनेट करें, एक प्लाजमा कई जिन्दगी बचा सकता है। उन्होंने पुलिस कार्मिकों से कहा कि वे मतदान ड्यूटी पर जाए तो मास्क का प्रयोग, हाथ सेनेटाईजर करें व सामाजिक दूरी का ध्यान जरूर रखें। उन्होंने जिला कलेक्टर को निर्देश दिये कि जहां पंचायतराज चुनाव हो रहे है वहां मतदान केन्द्रों पर मास्क वितरण करें और लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आमजन गांव, ढाणी तक कोरोना जन आन्दोलन की अलख जगाते हुए इसमें सभी अपनी आहूति देवें॥
Created On :   6 Oct 2020 1:49 PM IST