महाराष्ट्र के छात्रों से सिंधिया ने की मराठी में बात, कहा- भारतवासी कहीं भी कष्ट में होंगे, सरकार साथ खड़ी होगी

Minister spoke to the students of Maharashtra in Marathi language
महाराष्ट्र के छात्रों से सिंधिया ने की मराठी में बात, कहा- भारतवासी कहीं भी कष्ट में होंगे, सरकार साथ खड़ी होगी
आश्वासन महाराष्ट्र के छात्रों से सिंधिया ने की मराठी में बात, कहा- भारतवासी कहीं भी कष्ट में होंगे, सरकार साथ खड़ी होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित चार केन्द्रीय मंत्रियों को यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सकुशल वापस लाने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसके तहत सिंधिया रोमानिया में थे। उन्होने बुखारेस्ट हवाईअड्डे पर भारतीय छात्रों से बातचीत की। इसमें कई छात्र महाराष्ट्र के थे, जिनसे उन्होने मराठी में बात की। इस दौरान नागर विमानन मंत्री चंद्रपुर जिले के महेश भोयार से मिले और उसे मराठी में बात करने को कहा। महेश मेडिकल की पढ़ाई के लिए गत दिसंबर में ही यूक्रेन गया था। उन्होने महेश से कहा कि आप सुरक्षित घर पहुंचो और अपने मम्मी-पापा को बताओ कि प्रधानमंत्री मोदी का विशेष आग्रह है कि यूक्रेन में फंसे सभी भारतीय सुरक्षित घर पहुंचें। सिंधिया ने सिद्धि नाम की छात्रा से मराठी में उसका नाम पूछा। जब उसने बताया कि वह पुणे की रहने वाली है तो केन्द्रीय मंत्री ने उससे कहा कि मेरे पूर्वज भी पुणे से थे। उन्होने सिद्धि से कहा कि हमारे परिवार का वानवाड़ी में एक छाता है। इसी प्रकार उन्होने सांगली के एक छात्र से बातचीत की। उसे बताया कि मैं चुनाव प्रचार में सांगली गया था। मराठी बच्चों से बात करते हुए ज्योतिरादित्य ने बच्चों से यह भी कहा, ‘वे घर वालों को बताएं कि एक मराठी आदमी आया है। अब चिंता की बात नहीं है’। उन्होने कहा कि वे सभी को सुरक्षित भेजे बिना नहीं जाएंगे।

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बुधवार को युद्धग्रस्त यूक्रेन से सकुशल भारत लौटे 251 छात्रों का इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर स्वागत किया। उन्होने कहा कि दुनिया में कहीं भी भारतवासी कष्ट में आएंगे, तो मोदी सरकार साथ खड़ी होगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले दिन से यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि हमारा एक भी व्यक्ति यूक्रेन में न फंसे। केन्द्रीय मंत्री ने छात्रों से कहा कि आप वहां काफी तकलीफ में रहे। आपकी पीड़ा को महसूस कर हमारे प्रधानमंत्री, मंत्री और अधिकारी भी दिन रात जागकर आपके लिए काम पर जुटे हैं। उन्होने कहा कि यूक्रेन में कई देशों के लोग अभी भी फंसे होंगे, लेकिन हमारे लोग इस तरह निकल रहे हैं, यह देखकर प्रसन्नता होती है। मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में अभी भी हमारे लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिशें की जा रही हैं। वहां से लोगों को निकालने में एक-दो दिन और लग सकते हैं। उन्होने कहा कि भारत के लोग दुनिया में किसी भी जगह रह रहे हों, उनके मन में एक संतोष और आत्मविश्वास का भाव निश्चित रूप से जागता है कि हम सुरक्षित हैं क्योंकि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं।

Created On :   3 March 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story